पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे से 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे का इजाफा हुआ और दाम 85.45 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं। जबकि कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे प्रति लीटर के इजाफे साथ दाम 86.87 और 92.04 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैैं। वहीं चेन्नई में में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके बाद दाम 88.07 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- रिलायंस के नतीजे आने से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 49500 अंकों से नीचे
डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में 23 पैसे से लेकर 27 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता में 26 पैसे, मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद चारों महानगरों में दाम क्रमश: 75.63 रुपए, 79.23 रुपए, 82.40 रुपए और 80.90 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है।
जनवरी में इतना महंगा हो चुका है पेट्रोल और डीजल
2021 के पहले महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम 1.75 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 1.76 रुपए, कोलकाता में 1.79 रुपए, मुंबई में 1.89 रुपए और चेन्नई में 1.69 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 1.74 रुपए, कोलकाता में 1.67 रुपए, मुंबई में 1.70 रुपए और 1.57 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।