यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Era में ऐसे करें PF Claim के लिए Online आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस
डीजल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन की राहत के बाद आज डीजल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 81.64 रुपए और 79.83 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता और चेन्नई में यही इजाफा 10 पैसे प्रति लीटर को देखने को मिला है। जिसकी वजह से दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 76.77 रुपए और 78.60 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- Corona Era में चली गई है नौकरी तो Post Office में 5000 का निवेश से कर पाएंगे 50 हजार की कमाई
एक रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है डीजल
जुलाई के महीने की बात करें तो डीजल के दाम में एक रुपया प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। सबसे ज्यादा डीजल में महंगाई कोलकाता में देखने को मिली है। 29 जून से कंपेयर करें तो देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 1.09 रुपए, कोलकाता में 1.13 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 1 रुपया और चेन्नई में 88 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। जबकि जून के महीने में डीजल की कीमत में 11 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। सबसे ज्यादा दाम देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिले थे। यानी अब तक देश की राजधानी में डीजल के दाम में 12 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है।
यह भी पढ़ेंः- IT Department का बड़ा अभियान, मोटा Transaction वाले हो जाएं सावधान
21 दिन से पेट्रोल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महनगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार 21 दिनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि 29 जून को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद देश देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।