यह भी पढ़ेंः- ‘Apna Pump’ दिला रहा है आपको सस्ता Diesel, जानिए किन लोगों होगा सबसे ज्यादा फायदा
डीजल की कीमत में इजाफा
एक दिन की राहत के बाद देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में जुलाई के महीने में पांचवीं बार इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां पर दाम 81.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
वहीं कोलकाता और मुंबई में डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 76.49 और 79.56 रुपए प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है, यहां पर दाम 78.37 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- रोजाना 160 रुपए के निवेश से इतने समय में बन जाएंगे 23 लाख रुपए के मालिक, जानिए क्या है योजना
पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महनगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार 16वें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि 29 जून को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद देश देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।