यह भी पढ़ेंः- प्याज पर दिल्लीवासियों को एक हफ्ते में बड़ी राहत, थोक भाव में 23 फीसदी कम हुई कीमतें
पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत देखने को मिली है। देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 6 की कटौती के बाद दाम क्रमश: 74.89, 77.55, 80.54 और 77.86 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे।
यह भी पढ़ेंः- सरकार कम करेगी दालों से महंगाई, पासवान ने सभी सीएम को युक्ति सुझाई
डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी आज फिर से सोमवार वाले दाम लागू रहेंगे। आखिरी बार डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे, जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 66.04, 68.45, 69.27 और 69.81 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी, इंफोसिस में गिरावट
ब्रेंट क्रूड के दाम तीन महीने के उच्चतम स्तर पर
वहीं दूसरी ओर आज ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आंकड़ों के अनुसार 48 सेंट्स के इजाफे के साथ 64.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटी एंड रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का दौर खत्म होने को है। जिसकी वजह से क्रूड ऑयल की डिमांड बढ़ गई है। आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल के दाम में और भी इजाफा हो सकता है।