scriptपांच महीने बाद नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर में 100 रुपए की कटौती, सब्सिडी सिलेंडर के दाम भी 3 रुपए घटे | Non Subsidy Domestic Gas Cylinder price reduce 100 rs | Patrika News
बाजार

पांच महीने बाद नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर में 100 रुपए की कटौती, सब्सिडी सिलेंडर के दाम भी 3 रुपए घटे

Non Subsidised Gas Cylinder और Subsidised Gas Cylinder के दाम में कटौती दर्ज की गई है। यह कटौती करीब पांच महीने के बाद देखने को मिली है।

Jul 01, 2019 / 10:47 am

Saurabh Sharma

seoni

पांच महीने के बाद नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर में 100 रुपए की कटौती, सब्सिडी सिलेंडर में 3 रुपए की कटौती

नई दिल्ली। पूर्ण बजट आने में करीब पांच दिनों का समय बाकी है। इससे पहले की सरकार की ओर से देश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर ( domestic gas cylinder ) में पांच महीने के बाद कटौती हुई है। आईओसीएल ( IOCL ) से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर ( non subsidised gas cylinder ) में 100 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की कटौती देखने को मिली है। वहीं सब्सिडी गैस सिलेंडर ( Subsidised Gas Cylinder ) में 3 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की कटौती देखने को मिली है। आखिरी बार नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर और सब्सिडी गैस सिलेंडर में फरवरी में देखने को मिली थी।

नॉन सब्सिडी सिलेंडर में 100 रुपए की कटौती
पहले बात नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर की करें तो आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार100 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की कटौती देखने को मिली है। देश के चार प्रमुख महानगरों नई दिल्ली, कोलकाका, मुंबई और चेन्नई में प्रति गैस सिलेंडर दाम क्रमश: 637, 662.50, 608.50 और 652.50 रुपए हो गए हैं। आपको बता दें कि फरवरी के बाद नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर में कटौती हुई है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: पांच दिनों में पेट्रोल की कीमत में 39 और डीजल के दाम में 37 पैसे का इजाफा

नॉन सब्सिडी में 100 रुपए प्रति गैस सिलेंडर कम हुए दाम

महानगरनॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर ( रुपए प्रति गैस सिलेंडर)कटौती (रुपए प्रति गैस सिलेंडर)
नई दिल्ली637100.50
कोलकाता662.50101
मुंबई608.50101
चेन्नई652.50100.50

सब्सिडी सिलेंडर में 3 रुपए की कटौती
वहीं बात सब्सिडी सिलेेंडर की बात करें आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में 3 रुपए प्रति गैस सिलेंडर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सब्सिडी घरेलू सिलेंडर दाम क्रमश: 494.35, 497.47, 492.04 और 482.23 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं। आपको बता दें कि सब्सिडी गैस सिलेंडर में पांच महीने के बाद कटौती देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- GST के दो साल : मोदी सरकार पेश करेगी कुछ नए सुधार, रिटर्न फॉर्म सिस्टम में भी होंगे बदलाव

सब्सिडी सिलेंडर में 3 रुपए प्रति गैस सिलेंडर कम हुए दाम

महानगरनॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर ( रुपए प्रति गैस सिलेंडर)कटौती (रुपए प्रति गैस सिलेंडर)
नई दिल्ली494.353.02
कोलकाता497.473.05
मुंबई492.043.05
चेन्नई482.233.02

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती
वहीं बात कमर्शियल गैस सिलेंडर के बारे में बात करें तो आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में करीब 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में दाम क्रमश: 1130, 1188.50, 1084 और 1249 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं। करीब पांच महीने के बाद ही यहां भी कटौती देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- वित्त मंत्री तक नहीं देख सकते बजट से जुड़ा ये खास कागज, जानिए क्यों

कमर्शियल सिलेंडर में करीब 300 रुपए कम हुए दाम

महानगरकमर्शियल गैस सिलेंडर ( रुपए प्रति गैस सिलेंडर)कटौती (रुपए प्रति गैस सिलेंडर)
नई दिल्ली1130198
कोलकाता1188.50187.50
मुंबई1084191
चेन्नई1249178.50


Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / पांच महीने बाद नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर में 100 रुपए की कटौती, सब्सिडी सिलेंडर के दाम भी 3 रुपए घटे

ट्रेंडिंग वीडियो