एक्सपर्ट्स को SBI पर है भरोसा-
ऐसे में ब्रोकरेज हाउस लगातार SBI शेयर्स में पैसे लगाने ( INVEST IN SBI SHARES ) की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एसबीआई की लोन ग्रोथ बेहतर रही है। मार्च तिमाही में एसबीआई अपनी एसेट क्वालिटी को बेहतर करने में कामयाब रहा है। एक्सपर्ट्स की माने तो यस बैंक क्राइसिस के बावजूद एसबीआई के इस प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह उनका मजबूत कस्टमर बेस है जिसकी वजह से वो किसी भी संकट से निकलने में सक्षम हैं। इसके अलावा एसबीआई के पास कैश पर्याप्त है। हालांकि कमजोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन और प्रोविजनिंग बढ़ाए जाने से मुनाफे पर असर पड़ा।
किस किस ने दी SBI पर दांव लगाने की सलाह- ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ( MOTILAL OSWAL ) ने एसबीआई के शेयर ( SBI SHARE )के लिए 280 रुपये का लक्ष्य देते हुए निवेश की सलाह दी है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस शेयर खान ( SHARE KHAN ) ने इसमें 262 रुपये, ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ( M K GLOBAL ) ने 225 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है।
अगर कंपनी के शेयर की करंट प्राइस (SBI SHARE PRICE ) के लिहाज से देखा जाए और एक्पर्ट्स की बातें सही साबित होती है तो इस शेयर से आपको लगभग 45 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो सकती है।
बैंक ( STATE BANK OF INDIA ) की पूरे साल की तिमाही रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 6.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 5.7 फीसदी रही है। कॉरपोरेट लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 11 फीसदी और तिमाही आधार पर 9.5 फीसदी रहा है।