ऐसे बढ़ा एम-कैप –
बीते हफ्ते टीसीएस का मार्केट कैप 47,551 करोड़ बढ़कर 12,10,218 करोड़ हो गया। इंफोसिस का 26,227 करोड़ बढ़कर 6,16,479 करोड़, रिलायंस का 14,200 करोड़ बढ़कर 14,02,918 करोड़, बजाज फाइनेंस का 7,560 करोड़ बढ़कर 3,69,327 करोड़, हिंदुस्तान यूनीलिवर का 5,850 करोड़ बढ़कर 5,56,041 करोड़ रुपए हो गया है।
टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, HDFC, ICICI बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 फीसदी के लाभ में रहा है।