लेकिन सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी बाजार में बिकवाली हावी है। सेंसेक्स और निफ्टी (BSE Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स फिलहाल लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 116.70 अंक गिरकर 31,006.19 और निफ्टी 14.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,128.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल के आर्थिक पैकेज के बाद आज शेयर मार्केट में बैंकिग शेयरों और फर्टीलाइजर स्टॉक्स पर भी दवाब बनता हुआ नजर आ रहा है।
शेयर मार्केट ( share market risks ) एक्सपर्ट्स की मानें तो NIFTY 50- 25 से 50 अंक औस संसेक्स भी 100-175 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ बाजार खुल सकता है। बैंक शेयरों में कमजोरी दिखेगी लेकिन एग्री से रिलेटेड ESCORTS शेयर में बढ़त देखने को मिल सकती है।
एस्कॉर्ट्स को उम्मीद है कि ट्रैक्टर की डिमांड दूसरी तिमाही में रिकवर हो सकती हैं। इसको रबी की अच्छी फसल और सामान्य मानसून होने की उम्मीद से सहारा मिलेगा। वैसे भी बैंक और NBFCs एग्रीकल्चर से जुड़े उद्योगों को पैसे देने को प्राथमिकता देंगे।
NBFCs पर आज दबाव देखने को मिलेगा। ऑटो सेक्टर में भी दबाव दिखेगा इसमें 3-4 फीसदी की गिरावट नजर आ सकती है।
इसके अलावा केमिकल्स सेक्टर में आज दबाव देखने को मिल सकता है। वहीं पॉवर सेक्टर में आज भी खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही माना जा रहा है कि सीमेंट सेक्टर में भी आज खरीदारी होने की उम्मीद है।