RBI ने लगाई बैंकों को फटकार, कर्ज की किस्तों में छूट का फैसला गलत ढंग से लागू करने का आरोप
ट्रांसप्लांट सर्जरी को आसान बनाती है ये दवा-
ये दवाई उन मरीजों के काम आती है जिन्हें अंग प्रत्यारोपण ( ज्यादातर किडनी ट्रांसप्लांट ) में organ rejection को रोकने में काम आती है। यानि इस दवा की मदद से ट्रांसप्लांट आसान हो जाता है। कंपनी ने इस दवा को 180 और 360mg की साइज में निकाला है और ये Novartis Pharmaceuticals Corporation की इसी दवा का जेनेरिक वर्जन ( generic medicine ) है।
Lupin के शेयर्स की बात करें तो पिछले एक महीने में कंपनी ने 3 फीसदी की गिरावट रिकॉर्ड की है। लेकिन इस जेनेरिक दवाई के लॉंन्च होते ही इके शेयर प्राइस में अच्छा खासा उछाल देखा गया ।
Lupin की तरह ही ग्लोबल रिसर्च फर्म Morgan Stanley के शेयर भी मार्केट में अच्छा परफार्म कर रहे हैं। इनके शेयर्स की कीमत 948 तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।