ऐसे मिलेगा कैशबैक कैशबैक पाने के लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से अपनी गाड़ी में तेल भरवाना होगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर यह जानकारी ग्राहकों को दी है। कंपनी ने ऑफर के बारे में बताते हुए कहा है कि इस ऑफर को पाने का केवल एक शर्त है कि आपको पेमेंट अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
पेट्रोल-डीजल के आज के दाम आपको बता दें कि देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस प्रकार रही हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.04 रुपये, 77.70 रुपये, 80.69 रुपये और 78.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है।डीजल के कीमतों की बात करें तो चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.78 रुपये, 70.20 रुपये, 71.12 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।