scriptIndian Oil के पेट्रोल पंप से टंकी भरवाने पर मिल रहा है कैशबैक, ये है प्रोसेस | IOCL cashback offer on debit and credit card | Patrika News
बाजार

Indian Oil के पेट्रोल पंप से टंकी भरवाने पर मिल रहा है कैशबैक, ये है प्रोसेस

इस ऑफर के तहत अगर आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप ( Petrol Pump ) पेट्रोल या डीजल भरवाते हें तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।

Dec 30, 2019 / 11:41 am

manish ranjan

iocl.jpg

IOCL gives cashback on debit and credit card

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो अब घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ( IOCL ) ने एक शानदार ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत अगर आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप ( Petrol Pump ) पेट्रोल या डीजल भरवाते हें तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।
ऐसे मिलेगा कैशबैक

कैशबैक पाने के लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से अपनी गाड़ी में तेल भरवाना होगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर यह जानकारी ग्राहकों को दी है। कंपनी ने ऑफर के बारे में बताते हुए कहा है कि इस ऑफर को पाने का केवल एक शर्त है कि आपको पेमेंट अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
https://twitter.com/hashtag/CashbackScheme?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
15 जनवरी तक है ऑफर

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक कंपन का यह ऑफर 15 जनवरी तक है। कंपनी के इस ऑफर को पाने के लिए आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजना होगा। इस मैसेज में ‘Auth-code Amount’ लिखकर 9594925848 पर एसएमएस भेजना होगा। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस कैशबैक ऑफर का लाभ आप केवल इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर ही ले सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल के आज के दाम

आपको बता दें कि देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस प्रकार रही हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.04 रुपये, 77.70 रुपये, 80.69 रुपये और 78.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है।डीजल के कीमतों की बात करें तो चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.78 रुपये, 70.20 रुपये, 71.12 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Hindi News / Business / Market News / Indian Oil के पेट्रोल पंप से टंकी भरवाने पर मिल रहा है कैशबैक, ये है प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो