यह भी पढ़ेंः- जानिए कहां से कमाते हैं Mukesh Ambani, वहीं से आपके पास भी है कमाई का मौका
शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार साढ़े चार महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। बाजार का यह स्तर 5 मार्च को आखिरी बार देखने को मिला था। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 398.85 अंकों की बढ़त के साथ 37418.99 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 120.50 अंकों की बढ़त के साथ 11022.20 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से बाजार को अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। बीएसई स्मॉल कैप 132.74 और बीएसई मिड-कैप 123.51 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 146.20 अंकों की तेजी का साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- कितना सस्ता हो गया है Gold, Silver Price में भी आई गिरावट
बैंकिंंग और आईटी सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 343.23 और 355 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आईटी सेक्टर 391.52 अंकों की बढ़त देखने को मिली। बाजार को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की 245.93 अंकों की तेजी का अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। वहीं टेक सेक्टर 182.49 अंकाकं की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑटो 78.22, बीएसई एफएमसीजी 42.79, तेल और गैस 34.68, बीएसई पीएसयू 15.51 और कैपिटल गुड्स 16.71 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई हेल्थकेयर 113.61 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं मेटल सेक्टर 6.48 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- 7th Pay Commission: Night Duty करने वाले केंद्रीय कर्मियों को राहत, जुलाई से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.22 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नॉलजी, बजाज फाइनसर्व और यूपीएल के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर सिपला और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.46 फीसदी और एनटीपीसी के शेयरों में 1.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- Investors के चेहरों की बढ़ी रौनक, साढ़े चार महीने बाद 11 हजार के स्तर पर पहुंचा Nifty
चार दिनों में 6 लाख करोड़ का फायदा
शेयर बाजार के निवेशकों को बीते तीन कारोबारी में तेजी का खूब फायदा मिला है। इस दौरान निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। निवेशकों का मुनाफा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। बीते बुधवार को बीएसई का मार्केटकैप 1,42,07,601.18 करोड़ रुपए था। जो आज बढ़कर 1,46,15,803 करोड़ रुपए का हो गया है। इन दोनों के बीच के अंतर को देखें तो 4 लाख करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है। यही निवेशकों का फायदा हुआ है।