बाजार

अमरीकी बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से भारतीय शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स 41,300 के पार

आज Sensex में शुरुआती कारोबार में देखने को मिल रही है 138 अंकों की बढ़त
Nifty 50 करीब 45 अंकों से आगे, 12171.15 अंकों पर कर रही है कारोबार
Sectoral Index में देखने को मिल रही है हरियाली, विदेशी निवेशकों की लिवाली

Dec 27, 2019 / 09:56 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। अमरीकी बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और विदेशी निवेशकों के लिवाली करने से आज शेयर बाजार ( share market ) में हरियाली देखने को मिल रही है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में यह बढत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि पूरे सप्ताह में सुस्ती देखने को मिली है। मौजूदा समय में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) की बात करें तो 138.50 अंकों की बढ़त के साथ 41302.26 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 44.60 अंकों की बढ़त के साथ 12171.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मछौली कंपनियों का भी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई मिडकैप 45.74 और बीएसई स्मॉल कैप 33.96 अंकों की बढ़त है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 44 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- मात्र 9 महीने में करीब 5500 करोड़ जीबी डेटा पी गए भारतीय

सेक्टोरल सेक्टर में हरियाली
आज ससेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। किसी सेक्टर में ज्यादा बड़ी तेजी नहीं है, लेकिन क्रिसमस की छुट्टियों के बाद आज बाजार में जो रौनक दिखाई दे रही है वो संतोष देने लायक हैं। बैंक एक्सचेंज 97.84 और बैंक निफ्टी 110.10 अंकों की बढ़त पर है। कैपिटल गुड्स 58.63, ऑटो 56.60, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 51.06, एफएमसीजी 31.08, हेल्थकेयर 28.05, आईटी 40.40, मेटल 56.22, तेल और गैस 79.01, पीएसयू 47.57, टेक 23.73 अंकों बढ़त देखने को मिन रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : करीब 84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात यस बैंक की करें तो 1.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। एसबीआई 1.74 फीसदी, जी लिमिटेड 1.65 फीसदी, अडानी पोट्र्स और वेदांता के शेयरों में क्रमश: 0.92 और 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बात हिंदुसाान यूनिलीवर, विप्रो और टीसीएस के शेयरों की बात करें तो क्रमश: 0.50, 0.48 और 0.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं एनटीपीसी और इंफ्राटेल के शेयरों में 0.13 और 0.08 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / अमरीकी बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से भारतीय शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स 41,300 के पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.