जून तिमाही में मात्र 4 कंपनियों की लिस्टिंग हुई –
जी हां, जून के महीने में शेयर मार्केट में सिर्फ 4 कंपनियों की लिस्टिंग हुई है । इन कंपनियों ने आईपीओ ( IPOs ) से $20.8 लाख जुटाए हैं। EARNEST & YOUNG की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय गतिविधियां बढ़ नहीं रही हैं, ऐसे में कंपनियां लंबी अवधि की वृद्धि योजनाओं पर विचार कर रही हैं। हालांकि ये भी कहा गया है कि कंपनियां अपनी आगे की योजनाओं को लेकर आपस में तो बात कर रही है लेकिन फिलहाल अभी धरातल पर कुछ भी नहीं है।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नहीं हुआ कोई सौदा-
रिपोर्ट में कहा गया, “भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) 2020 की दूसरी तिमाही में आईपीओ की संख्या के लिहाज से दुनिया में सातवें स्थान पर रहा। इस दौरान कोई बड़ा आईपीओ ( IPO ) नहीं आया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कोई बड़ा सौदा नहीं हुआ.” एसएमई बाजार में 2019 की दूसरी तिमाही में 14 तथा 2020 की पहली तिमाही में 11 आईपीओ पेश किए गए थे। कंपनियां इस समय भविष्य की तैयारी कर रही हैं. वे फंड जुटानों की योजनाओं पर विचार कर रही हैं उम्मीद है कि अगले साल की पहली तिमाही में ये मार्केट एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है।