scriptएक दिन की कटौती के बाद सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत | Gold Sine by Rs 300 after one day's cut, silver also strong | Patrika News
बाजार

एक दिन की कटौती के बाद सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत

सोना 300 रुपए चमककर 41,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी 106 रुपए की बढ़त में 47,306 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Jan 23, 2020 / 03:21 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Today

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच स्थानीय मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम गुरुवार को 300 रुपए चमककर 41,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी की कीमत 106 रुपए की बढ़त में 47,306 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि बुधवार को सोने के दाम में 400 रुपए की कटौती देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- प्याज की पैदावार बढऩे निर्यात पर प्रतिबंध हटा सकती है सरकार

विदेशी बाजारों सोना लुढ़का
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.05 डॉलर लुढ़ककर 1,555.95 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की गिरावट में 1,555.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नीतिगत दरों पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक के बयान से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण पीली धातु पर दबाव रहा। हालांकि चीन में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम नहीं हुआ है, जिससे यह 1,550 डॉलर के ऊपर बना रहा। चांदी हाजिर 0.15 डॉलर टूटकर 17.69 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

यह भी पढ़ेंः- छोटे व्यापारियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, मासिक जीएसटी रिटर्न भरने के लिए मिला ज्यादा समय

सोने के दाम में तेजी
स्थानीय बाजार में बुधवार की 400 रुपए की गिरावट के बाद आज सोने में तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 300 रुपए चमककर 41,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 41,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 106 रुपए की मजबूती के साथ 47,306 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। वहीं, चांदी वायदा 19 रुपए की गिरावट में 46,056 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 41176 अंकों पर

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,370 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,200 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,306 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,056 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,800 रुपए

Hindi News / Business / Market News / एक दिन की कटौती के बाद सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत

ट्रेंडिंग वीडियो