scriptसोना-चांदी साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट पर लिवाली से सोने में मजबूती, चांदी भी चमकी | Gold silve Weekly Review gold gets costly silver also shines | Patrika News
बाजार

सोना-चांदी साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट पर लिवाली से सोने में मजबूती, चांदी भी चमकी

भारत में शादी की सीजन शुरू होने से पहले बढ़ी हाजिर मांग।
इस सप्ताह के आखिरी सत्र में 31,938 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ सोना।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 8.30 डॉलर यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 1,288.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

Apr 28, 2019 / 10:08 am

Ashutosh Verma

Gold Silver Price

सोना-चांदी साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट पर लिवाली से सोने में मजबूती, चांदी भी चमकी

नई दिल्ली। गिरावट पर लिवाली बढऩे से इस सप्ताह के आखिरी तीन सत्रों में सोने के भाव में मजबूती बनी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में पिछले सप्ताह के मुकाबले एक फीसदी की तेजी रही और चांदी की भी चमक बढ़ गई। मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू वायदा व हाजिर बाजार में सोने और चांदी में तेजी बनी रही। भारत में शादी का सीजन शुरू होने से हाजिर मांग बनी हुई है और यह आगे भी जारी रह सकती है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह भूराजनीतिक तनाव से महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान देखा गया।


भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का जून एक्सपायरी अनुबंध पिछले सप्ताह जहां 31,463 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, वहीं इस सप्ताह के आखिरी सत्र में 31,938 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस प्रकार 475 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त रही। एमसीएक्स पर चांदी का मई एक्सपायरी अनुबंध 88 बीते सत्र के मुकाबले रुपये की बढ़त के साथ 37,545 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ, जबकि पिछले सप्ताह 37,230 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें – भारत द्वारा डेटा लोकलाइजेशन पर बोले फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग, कहा – डेटा संग्रह की मांग जोखिमपूर्ण

क्या रहा बाजार भाव

हाजिर बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में मजबूती बनी रही। बाजार सूत्रों के अनुसार, देश की प्रमुख सर्राफा बाजार अहमदाबाद में 24 कैरट सोने का इस समय 32,900 रुपए प्रति 10 ग्राम है और चांदी का भाव 38,620 रुपए प्रति किलो है। देश की राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने का भाव 32,920 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 38,560 रुपए प्रति किलो है। बाजार सूत्रों के अनुसार, लग्न का सीजन होने के कारण सोने और चांदी की जेवराती मांग इस समय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2019 चौथा चरण: 158 गंभीर अपराधी, 306 करोड़पति, कुछ ऐसे उम्मीदवारों को डालेंगे वोट

क्या रहा अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में भाव

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 8.30 डॉलर यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 1,288.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि पिछले सप्ताह के मुकाबले 16.40 डॉलर यानी 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सप्ताह के दौरान 23 अप्रैल को सोने का भाव 1,266 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया था जोकि इस साल का सबसे निचला स्तर है। चांदी का मई अनुबंध एक फीसदी की बढ़त के साथ 15.03 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जबकि पिछले सप्ताह के मुकाबले मामूली बढ़त रही। पिछले सप्ताह कॉमेक्स पर चांदी 14.95 डॉलर प्रति औंस पर रही थी।

यह भी पढ़ें – भारत द्वारा डेटा लोकलाइजेशन पर बोले फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग, कहा – डेटा संग्रह की मांग जोखिमपूर्ण

क्या रहे प्रमुख कारण

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि गिरावट पर लिवाली बढऩे से सोने में मजबूती आई है। उन्होंने कहा कि ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध को लेकर ताजा घटनाक्रम और उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से भी भूराजनीतिक दबाव का माहौल है जिससे सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान देखा जा रहा है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / सोना-चांदी साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट पर लिवाली से सोने में मजबूती, चांदी भी चमकी

ट्रेंडिंग वीडियो