विदेशी बाजारों में सोना 2000 डॉलर के पार
कॉमेक्स पर सोने के दाम एक बार फिर से 2000 डॉलर प्रति ओंस के पार चले गए हैं। मौजूदा समय में कॉमेक्स बाजार में दिसंबर अनुबंध सोना 2005 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की करें तो 28 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। लंदन में सोन के दाम 1516 पाउंड प्रति ओंस और चांदी 21.16 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। यूरोपीय बाजारों में सोने के दाम बढ़कर 1675 यूरो प्रति ओंस और चांदी 23.37 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- Government Securities बेचकर सरकार की 30,000 करोड़ रुपए की कमाई कराएगा RBI
घरेलू बाजार में चांदी 70 हजार के पार
वहीं बात घरेलू बाजार में चांदी की करें तो 70 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई है। सुबह 11 बजे चांदी के दाम में 1133 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 70,288 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। जबकि आज चांदी 70,499 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंची। आज सुबह 9 जब बाजार खुला तो चांदी के दाम करीब 300 रुपए की तेजी के 69445 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिल देखने को मिले थे, जबकि सोमवार को चांदी कारोबार 69154 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ेंः- तीन दिन में Petrol Price में करीब 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, जानिए आज कितने बढ़े दाम
सोने के दाम में इजाफा
वहीं दूसरी ओर बीते कुूछ दिनों से सोने के दाम में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे सोने के दाम 337 रुपए की बड़ी तेजी के साथ 53,612 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि सोने के दाम में दो घंटे के कारोबार में 53,621 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंचे। सोमवार को जब कारोबार बंद हुआ था तो सोने के दाम में एक हजार रुपए से ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। जिसके बाद दाम 53,275 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए थे। जबकि आज सुबह 9 बजे सोना करीब 150 रुपए प्रति दस ग्राम के इजाफे के साथ 53,415 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।