scriptGold Price Today : लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आज फिर सस्ता हो सकता है सोना | Gold Price Today Gold may be cheaper again consecutive days of decline | Patrika News
बाजार

Gold Price Today : लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आज फिर सस्ता हो सकता है सोना

सोमवार को वायदा बाजार में Gold And Silver में गिरावट देखने को मिली
देश के राज्यों और महानगरों में Gold Price में देखने को मिली तेजी

May 12, 2020 / 09:46 am

Saurabh Sharma

Gold and Silver Price

Gold Price Today Gold may be cheaper again consecutive days of decline

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बात सोमवार की करें तो देर रात बाजार बंद होने तक सोने के दाम ( Gold Price Today ) में हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं चांदी के दाम ( Silver Price ) में हल्की गिरावट देखने को मिली। वहीं विदेशी बाजारों की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना एक बार फिर से 1700 डॉलर से नीचे आ गया। जबकि चांदी सपाट ही दिखाई दी। राज्यों की बात करें तो यहां के हाजिर भाव में तेजी देखने को मिली है। कई राज्यों में सोना 47300 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो मंगलवार यानी आज फिर से सोना और चांदी में गिरावट देखने को मिल सकती है।

वायदा बाजार में सस्ता हुआ सोना
भारतीय वायदा बाजार में सोमवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर बाजार बंद होने के समय सोना 12 रुपए की गिरावट के साथ 45800 रुपए प्रति दस ग्राम पर था। जबकि सोना 45801 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। शुक्रवार रात को सोने के दाम 45812 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे। वहीं बात चांदी की करें तो 58 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 43235 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को चांदी 43347 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। जबकि शुक्रवार को चांदी के दाम 43293 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजार में भी गिरावट
विदेशी बाजारों में अमरीकी बाजार की बात करें तो वहां पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली। करीब 10 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ सोना एक बार फिर से 1700 से नीचे आते हुए 1697 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है। लंदन के बाजार में सोना 1,378.17 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजारों में सोना 1,571 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। चांदी की बात करें तो कॉमेक्स पर 15.62 डॉलर प्रति ओंस, लंदन 12.52 पाउंड और यूरोप में करीब 14 यूरो प्रति ओंस तक गिर गए हैं।

देश के विभिन्न शहरों सोने के अनुमानित दाम

शहरसोने के दाम ( रुपया प्रति दस ग्राम )
दिल्ली46,500
अहमदाबाद45,900
बंगलूरू47,180
चंडीगढ़46,300
चेन्नई47,300
हैदराबाद47,300
कोलकाता46,490
मुंबई45,330
पुणे45,330
लखनऊ46,500
सूरत45,900
नागपुर45,330
वडोदरा45,900
जयपुर46,500
भुवनेश्वर47,300
पटना45,300
नासिक45,300
मैसूर46,180

Hindi News / Business / Market News / Gold Price Today : लगातार दो दिन की गिरावट के बाद आज फिर सस्ता हो सकता है सोना

ट्रेंडिंग वीडियो