scriptदो दिन की बढ़ोतरी के बाद सोना हुआ 50 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव | gold Price 50 rs reduce and silver price unchanged | Patrika News
बाजार

दो दिन की बढ़ोतरी के बाद सोना हुआ 50 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव

सोना के दाम 50 रुपए लुढ़ककर 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत करीब एक माह के उच्चतम स्तर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Apr 27, 2019 / 03:13 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

दो दिन की बढ़ोतरी के बाद सोना हुआ 50 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव

नर्इ दिल्ली। ऊंचे भाव पर जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के दाम 50 रुपए लुढ़ककर 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। हालांकि, औद्योगिक मांग के स्थिर रहने से चांदी की कीमत करीब एक माह के उच्चतम स्तर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। आपको बता दें कि शुक्रवार को सोना 150 रुपए महंगा हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- जून में झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, आटा, दाल, तेल समेत इन चीजों के बढ़ेंगे दाम

इंटरनेशनल मार्केट में सोना आैर चांदी के दाम
विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर लंदन का सोना हाजिर तेजी में शुक्रवार को 1,285.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमरीकी सोना वायदा इस दौरान 8.70 डॉलर की बढ़त में 1,288.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 15.04 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शुक्रवार को पीली धातु के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण बाजार में इसकी मांग घटी है, जिससे घरेलू स्तर पर इसके दाम कम गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- साप्ताहिक समीक्षाः सेंसेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट, निफ्टी में 0.02 फीसदी की तेजी

घरेलू बाजार में सोना आैर चांदी सस्ता
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड दो दिन की तेजी खोता हुआ 50 रुपए लुढ़ककर 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 32,800 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 26,400 रुपये पर पड़ी रही। चांदी की औद्योगिक माँग सामान्य रहने से चाँदी हाजिर 38,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। चाँदी वायदा 15 रुपये की तेजी में 37,520 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- एअर इंडिया का सिस्टम हुआ बहाल, सर्वर डाउन होने के कारण फंसे थे हजारों यात्री

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,970
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,800
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,750
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,520
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / दो दिन की बढ़ोतरी के बाद सोना हुआ 50 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो