रिपोर्ट के मुताबिक डी-मार्ट सुपरमार्केट चेन के मालिक राधाकृष्ण दमानी की कुल संपत्ति 74 हजार करोड़ रुपए रही । आपको मालूम हो कि इस साल दमानी की संपत्ति में अब तक उनके वेल्थ में 41.60 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं क्रूड ऑयल और बाजार में गिरावट के कारण अंबानी की संपत्ति में 32 फीसदी कर गिरावट दर्ज की गई। अंबानी को कुल 137 हजार करोड़ का नुकसान हुआ । अंबानी दुनिया के 5वें सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले व्यक्ति रहे ।
इन भारतीय निवेशकों को भी हुआ नुकसान-
शेयर मार्केट में नुकसान झेलने वाले अंबानी अकेले भारतीय हैं बल्कि अंबानी के अलावा विप्रो के अजीम प्रेमजी 111 हजार करोड़ रुपए, एचसीएल के शिव नडार को 99 हजार करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक 91 हजार करोड़ और लक्ष्मी मित्तल 63 हजार करोड़ के नुकसान में रहे।