यह भी पढ़ेंः- War Against Corona: सरकारी और प्राइवेट कंपनियां आई एक साथ, बना रही हैं Ventilators और Mask
शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद
पिछले सप्ताह लगातार चार दिनों तक शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी, लेकिन सप्ताह के पहले कारोबारी दिन इस पर ब्रेक लग गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1375.27 अंकों की गिरावट के साथ 28440.32 अंकों पर बंद हो गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 379.15 अंकों की गिरावट के साथ 8281.10 अंकों पर बंद हो गया। बीएसई स्मॉल कैप 166.30 और बीएसई मिड-कैप 224.88 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप में 317.20 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown के बीच सोना 500 रुपए सस्ता, चांदी की कीमत में भारी गिरावट
ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
पहले बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्सचेंज में 1342.39 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी 1186.60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई ऑटो 610.67 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 366.25, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 425.39, बीएसई आईटी 317.64, बीएसई मेटल 181.89, तेल और गैस 122.75, बीएसई टेक 174.50 और बीएसई पीएसयू 64.98 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में राहत देखने को मिली है। बीएसई हेल्थकेयर 124.59 अंक और बीएसई एफएमसीजी 64.56 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- Coronavirus के डर से भारत में 10 रुपए प्रति लीटर से भी सस्ता होगा क्रूड ऑयल!
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयरों में 11.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 10.83 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 8.37 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 8.12 फीसदी और टाटा स्टील के शेयरों में 8.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो सिपला के शेयरों में 6.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। टेक महिन्द्रा 4.74 फीसदी, नेस्ले इंडिया 3.78 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 2.52 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।