शेयर बाजार में देखने को मिल रही है तेजी
आज शेयर बाजार में दो दिनों की मायूसी को दूर करते हुए तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 200.54 अंकों की बढ़त के साथ 39950.39 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 64.45 अंकों की बढ़त के साथ 11735.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 31.63, बीएसई मिड-कैप 46.86 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 32.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन तीनों में थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- रुपए में आई कमजोरी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 173 अंक टूटा
फार्मा और ऑयल सेक्टर में तेजी
आज फार्मा और ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 118.69 और तेल और गैस 115.38 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स में भी 115.09 अंकों की बढ़त देखने को ममिल रही है। बीएसई ऑटो 13.53, बैंक एक्सचेंज 32.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 87.46, बीएसई एफएमसीजी 11.29, बीएसई मेटल 27.44, बीएसई पीएसयू 19.43 मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर बैंक निफ्टी 1.80, बीएसई आईटी 11.05 और बीएसई टेक 0.56 मामूली गिरावट के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज कोल इंडिया के शेयरों में 2.44 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि आईओसी के शेयरों में 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी 2.37 फीसदी, अडानी पोट्र्स 2.09 फीसदी और बीपीसीएल के शेयरों में 1.99 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर पॉवरग्रिड के शेयर 0.87 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.85 फीसदी, मारुति 0.76, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.70 और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।