scriptमंदसौर-भावगढ़ रोड पर बड़ा हादसा : नीमच से भोपाल आ रही यात्री बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत 20 गंभीर | Passenger bus overturned coming Neemuch to Bhopal 4 died 20 serious | Patrika News
मंदसौर

मंदसौर-भावगढ़ रोड पर बड़ा हादसा : नीमच से भोपाल आ रही यात्री बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत 20 गंभीर

– मंदसौर-भावगढ़ रोड पर बड़ा हादसा- चार्टर्ड बस पलटने से 4 यात्रियों की मौत- हादसे में 20 से अधिक यात्री गंभीर घायल- भावगढ़ फंटे के पास हुआ हादसा

मंदसौरMay 28, 2023 / 04:18 pm

Faiz

News

मंदसौर-भावगढ़ रोड पर बड़ा हादसा : नीमच से भोपाल आ रही यात्री बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत 20 गंभीर

ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग हादसे का शिकार होकर घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। इसी कड़ी में अभी – अभी सूबे के मंदसौर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां चार्टर्ड यात्री बस पलटने से 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है।


आपको बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा मंदसौर जिले के भावगढ़ रोड पर रविवार दोपहर में हुआ है। यहां यात्री बस पलटने से 4 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग तत्काल बस के पास पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालना शुरु किया। वहीं, तत्काल घटना की जानकारी दालौदा पुलिस को दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- वाहन चलाने वाले सावधान! एक गलती और मोपेड चालक के टूट गए पैर, रोंगटे खड़े कर देगी घटना


सड़क पर दिख रहा सिर्फ खून ही खून

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lbcg7

घटना की जानकारी लगते ही दालौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के साथ – साथ स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरु कर दिया है। साथ ही, बस में फंसे चारों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है। वहीं, हादसे का शुरुआती कारण क्षेत्र में हुई बारिश के चलते सड़क पर बनी फिसलन को माना जा रहा है। फिलहाल, शुरुआती तौर पर ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि, बस में कितने यात्री सवार थे। हालांकि, हादसे का शिकार हुई बस नीमच से भोपाल की ओर जा रही थी। लेकिन, दलौदा थाना क्षेत्र के भावगढ़ फंटे के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

News
//?feature=oembed

Hindi News / Mandsaur / मंदसौर-भावगढ़ रोड पर बड़ा हादसा : नीमच से भोपाल आ रही यात्री बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत 20 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो