आपको बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा मंदसौर जिले के भावगढ़ रोड पर रविवार दोपहर में हुआ है। यहां यात्री बस पलटने से 4 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग तत्काल बस के पास पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालना शुरु किया। वहीं, तत्काल घटना की जानकारी दालौदा पुलिस को दी गई है।
यह भी पढ़ें- वाहन चलाने वाले सावधान! एक गलती और मोपेड चालक के टूट गए पैर, रोंगटे खड़े कर देगी घटना
सड़क पर दिख रहा सिर्फ खून ही खून
घटना की जानकारी लगते ही दालौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के साथ – साथ स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरु कर दिया है। साथ ही, बस में फंसे चारों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है। वहीं, हादसे का शुरुआती कारण क्षेत्र में हुई बारिश के चलते सड़क पर बनी फिसलन को माना जा रहा है। फिलहाल, शुरुआती तौर पर ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि, बस में कितने यात्री सवार थे। हालांकि, हादसे का शिकार हुई बस नीमच से भोपाल की ओर जा रही थी। लेकिन, दलौदा थाना क्षेत्र के भावगढ़ फंटे के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।