scriptप्रेमी के साथ इश्क लड़ा रही थी पत्नी, पति ने खटखटाया दरवाजा फिर हुआ ये… | mp news Husband caught teacher wife in objectionable condition with lover in room | Patrika News
मंदसौर

प्रेमी के साथ इश्क लड़ा रही थी पत्नी, पति ने खटखटाया दरवाजा फिर हुआ ये…

mp news: किराए से रह रही थी टीचर पत्नी, कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर से चल रहा था अफेयर, पति ने रंगेहाथों पकड़ा तो दोनों का किया बुरा हाल…।

मंदसौरJan 12, 2025 / 07:10 pm

Shailendra Sharma

mandsaur
mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक पति ने अपनी टीचर पत्नी और उसके प्रेमी को रंगेहाथों कमरे में इश्क लड़ाते हुए पकड़ लिया। पत्नी और उसके आशिक को एक साथ देख पति इस कदर बौखलाया कि पहले तो दोनों की जमकर पिटाई की और फिर प्रेमी के कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद पति पत्नी के प्रेमी को कंबल उढ़ाकर थाने लेकर पहुंचा हालांकि वहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया और किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई।
mandsaur news
मामला पिपलिया स्टेशन का है जहां अजय टॉकीज रोड पर एक मकान में किराए से मल्हारगढ़ की टीचर रह रही थी। शुक्रवार रात को करीब 10.30 बजे महिला टीचर अपने प्रेमी जो कि रतलाम जिले के आलोट का रहने वाला बताया गया है और एक कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर है के साथ कमरे में थी। तभी उसका पति अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया। पति ने दरवाजा खटखटाया और जब टीचर पत्नी ने दरवाजा खोला तो उसके अफेयर का राज खुल गया।

यह भी पढ़ें

यंग कपल के साथ बेकार मोबाइल फोन ने कर दिया बड़ा खेला…



पत्नी को प्रेमी के साथ कमरे में देख पति व उसके साथ आए युवकों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी। बेल्ट, लात, घूसों से दोनों की काफी देर तक पिटाई की। पति व उसके साथियों ने प्रेमी को जमकर तो पीटा ही साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए। हंगामा होता देख लोगों की भीड़ भी लग गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि थाने में जब पुलिस पति-पत्नी व उसके प्रेमी को लेकर पहुंची तो वहां पर उनके बीच समझौता हो गया और किसी ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई।

Hindi News / Mandsaur / प्रेमी के साथ इश्क लड़ा रही थी पत्नी, पति ने खटखटाया दरवाजा फिर हुआ ये…

ट्रेंडिंग वीडियो