scriptड्रग्स तस्कर के साथ पुलिसकर्मियों ने मनाया Birthday, वीडियो वायरल | video viral of Policemen celebrating birthday with drug smuggler in mandsaur mp | Patrika News
मंदसौर

ड्रग्स तस्कर के साथ पुलिसकर्मियों ने मनाया Birthday, वीडियो वायरल

video viral: मध्यप्रदेश में व्हाट्सऐप के जरिए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 पुलिसकर्मी एक ड्रग तस्कर के साथ बर्थडे का केक काट रहे है।

मंदसौरJan 20, 2025 / 03:05 pm

Akash Dewani

video viral of Policemen celebrating birthday with drug smuggler in mandsaur mp
video viral: मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो पुलिसकर्मी एक ड्रग तस्कर के साथ बर्थडे का केक काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नई आबादी थाने का है और वीडियो में केक काट रहे 2 पुलिसकर्मी उसी थाने पदस्थ एएसआई जगदीश ठाकुर और सुनील तोमर हैं। इस मामले में मंदसौर एसपी ने कार्रवाई कर दोनों पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया गया है।

ड्रग तस्कर और अन्य अपराधियों के साथ मनाया बर्थडे

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एएसआई जगदीश ठाकुर और सुनील तोमर ड्रग तस्कर पप्पू दायमा अपने जन्मदिन का केक काट रहे है। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी एक-दूसरे को माला पहनाते और केक खिलाते दिख रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मियों के आस-पास खड़े लोग भी अपराधी है जिनपर हत्या, चोरी जैसे मामले दर्ज है। वीडियो करीब एक महीने पहले का बताया जा रहा है। बता दें कि, पप्‍पू दायमा पुलिस रिकॉर्ड में एक घोषित तस्‍कर है। मामले में एएसपी गौतम सोलंकी का कहना है कि वीडियो पर संज्ञान में लिया है। इस बारे में जांच की जाएगी व नियमानुसार कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें
JEE Main एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम हॉल में बैन रहेंगी ये चीजें

एसपी ने किया ससपेंड

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की नियत पर सवाल उठ रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि नीमच और मंदसौर एक ऐसा क्षेत्र माना जाता हैं, जहां से प्रदेश में ड्रग्स की तस्करी होती है। हालांकि, इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसपी अभिषेक आनंद ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
एसपी ने किया ससपेंड

Hindi News / Mandsaur / ड्रग्स तस्कर के साथ पुलिसकर्मियों ने मनाया Birthday, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो