scriptएमपी में प्रदर्शन के दौरान हादसा, पुतला दहन में जल गए कांग्रेस नेता | Congress leader Raghavendra Singh Tomar burnt in Mandsaur | Patrika News
मंदसौर

एमपी में प्रदर्शन के दौरान हादसा, पुतला दहन में जल गए कांग्रेस नेता

Congress leader Mandsaur पुतला में लगी आग से कांग्रेस नेता जल गए।

मंदसौरJul 01, 2024 / 06:18 pm

deepak deewan

Congress leader Raghavendra Singh Tomar burnt in Mandsaur

Congress leader Raghavendra Singh Tomar burnt in Mandsaur

Congress leader Raghavendra Singh Tomar burnt in Mandsaur मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को हादसा हो गया। प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) में कांग्रेस नेता पुतला दहन के लिए आए थे लेकिन खुद जल गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान यह हादसा हुआ। कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव के पुतला दहन की तैयारी की थी। प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन किया लेकिन तभी जलता हुआ पुतला कांग्रेस नेता के ऊपर गिर गया। पुतला में लगी आग से कांग्रेस नेता भी जल गए। संयोग से अन्य कार्यकर्ताओं ने तुरंत आग बुझा दी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : एमपी में लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 3 हजार रुपए, सामने आया बड़ा अपडेट

एमपी में नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाला सहित अन्य मामलों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंदसौर में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। हालांकि पुतला दहन के दौरान हादसा हो गया।
जलता हुआ पुतला प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह तोमर के ऊपर आ गिरा। जलते हुए पुतले की आग से वे घिर गए। पुतले की आग की लपटों से उनके कुर्तें में भी आग लग गई।
राघवेंद्र सिंह तोमर को जलता देख लोग हड़बड़ा गए और अनहोनी की आशंका से कांप उठे लेकिन आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिम्मत दिखाई। कुर्ते में लगी आग की लपटों से घिरे राघवेंद्र सिंह को कांग्रेसियों ने किसी तरह आग बुझाकर बचाया। इधर मौके पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भी आग पर पानी डालकर उसे बुझा दिया। इस तरह बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने के बाद कांग्रेस नेता के शरीर पर मलहम आदि लगाई गई।

Hindi News/ Mandsaur / एमपी में प्रदर्शन के दौरान हादसा, पुतला दहन में जल गए कांग्रेस नेता

ट्रेंडिंग वीडियो