scriptदेश के ये 6 बैंक दे रहे हैं छप्परफाड़ ब्याज, चंद साल में एफडी की रकम होगी दोगुनी | Patrika News
राष्ट्रीय

देश के ये 6 बैंक दे रहे हैं छप्परफाड़ ब्याज, चंद साल में एफडी की रकम होगी दोगुनी

Fixed Deposit Interest rate : देश में तेजी से लोन की मांग बढ़ी है। यह मांग इतनी बढ़ गई है कि बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं। ऐसे में ज्यादा जमा प्राप्त करने के लिए अब बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी है। जुलाई 2024 से छह बैंकों ने तो इसे लागू भी कर दिया है।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 07:51 am

Anand Mani Tripathi

आरबीआइ की ओर से 2 साल से रेपो रेट को स्थिर रखने के बावजूद सरकारी और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। बैंकों में जमा (डिपॉजिट) के मुकाबले लोन की अधिक मांग है, इसके कारण बैंकों में नकदी की कमी है। इसी किल्लत को पूरी करने और ग्राहकों को एफडी की ओर आकर्षित करने के लिए जुलाई, 2024 में अब तक कम से कम 6 बैंकों ने एफडी की दरें 0.10 से 0.40 फीसदी तक बढ़ाई हैं।
एक्सिस बैंक
निजी क्षेत्र का यह बैंक अब 3 करोड़ रुपए के एफडी पर 17-18 महीने की अवधि के लिए ग्राहकों को 7.20 फीसदी ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दर 7.75फीसदी है। दो साल की अवधि के एफडी पर अब 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक विभिन्न टेन्योर वाले एफडी पर 3 से 7.2 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है।
आइसीआइसीआइ बैंक
एक जुलाई से आइसीआइसीआइ बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव लागू कर दिया है। बैंक अपने ग्राहकों को 15 महीने से 18 महीने की अवधि के लिए 7.75 फीसदी ब्याज देगा। एक साल की अवधि के जमा पर अब 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 5 साल की एफडी पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
एक जुलाई से बैंक अपने ग्राहकों को तीन करोड़ रुपए तक की 12 महीने की एफडी पर 8.25 ब्याज दे रहा है। इस एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.75 फीसदी है।
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया की नई दरें 30 जून से ही लागू हैं। यह वरिष्ठ नागरिकों को 666 दिन की अवधि के लिए जमा पर 7.80 फीसदी सामान्य नागरिकों को 7.3 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है।
पंजाब एंड सिंध बैंक
666 दिन के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80फीसदी और सामान्य लोगों को 7.3 फीसदी ब्याज मिल रहा है। बैंक 222 दिन के एफडी पर 6.3 फीसदी, 333 दिन के एफडी पर 7.15फीसदी और 444 दिन के एफडी पर 7.25फीसदी ब्याज दे रहा है। संशोधित ब्याज दरें एक जुलाई से ही लागू हैं।
इंडसइंड बैंक
सामान्य ग्राहकों को बैंक 15 से 18 महीने की एफडी पर 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है। विभिन्न अवधि वाले एफडी पर 3 से 7.75 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 3 जुलाई से लागू हैं।

Hindi News/ National News / देश के ये 6 बैंक दे रहे हैं छप्परफाड़ ब्याज, चंद साल में एफडी की रकम होगी दोगुनी

ट्रेंडिंग वीडियो