scriptTiger Reserve: ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग शुरू, तीन दिन बाद खुल जाएंगे नेशनल पार्क | tiger reserve ticket booking started online offline kanha national park open from 1 October | Patrika News
मंडला

Tiger Reserve: ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग शुरू, तीन दिन बाद खुल जाएंगे नेशनल पार्क

Tiger Reserve: बफर जोन में लगभग 23 सौ पर्यटक, एक से कोर जोन का भ्रमण, तीन माह बाद कान्हा के गेट खोलने अंतिम चरणों में तैयारियां, ऑनलाइन और ऑफ लाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है, 1 अक्टूबर से शुरू होगी एंट्री…

मंडलाSep 28, 2024 / 09:37 am

Sanjana Kumar

tiger reserve
Tiger Reserve MP: बारिश के मौसम में प्रकृति का आनंद लेने इस बार कान्हा के जंगलों में लगभग 23 सौ सैलानी पहुंचे हैं। अधिक बारिश होने के कारण और कुछ ही दिन में कोर जोन में भ्रमण शुरू होने के की उम्मीद के चलते सितंबर माह में सैलानियों की संख्या जुलाई अगस्त की अपेक्षा आधी रही है।
जंगलों के बीच बारिश और इसके साथ वन्य प्राणियों के दीदार ने पर्यटकों को यादगार पल दिए हैं। हालांकि वन राज के दीदार कुछ ही पर्यटकों को हो सके हैं। लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। तीन दिन बाद एक अक्टूबर से मध्य प्रदेश के कान्हा में भ्रमण के लिए कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) के सभी गेट खुल जा सकते हैं। पार्क खुलने के बाद पर्यटक चारों जोन में सफारी कर सकेंगे।

एक साथ खुलेंगे सभी सफारी जोन

विगत वर्षों में हर साल एक अक्टूबर को दो जोन और 15 अक्टूबर के चारों जोन में खोले जाते रहे हैं। लेकिन अब किसली, मुक्की, सरही और कान्हा सभी कोर जोन के गेट से एक अक्टूबर को पर्यटकों को सफारी कराई जाएगी। जिसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
मंडला के कान्हा पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए पार्क खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्क के अंदर के मार्ग भी दुरुस्त किए गए है। रैनी सीजन में भी उम्मीद से कहीं ज्यादा पर्यटकों ने बफर जोन में सफारी का लुफ्त उठाया है। इस वर्ष पर्यटकों की आमद ज्यादा हो रही है। इसको देखते हुए कान्हा पार्क प्रबंधन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। पर्यटकों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन, ऑफ लाइन बुकिंग भी शुरू है। इस बार जुलाई में 955, अगस्त में 953 और सितंबर में लगभग 400 पर्यटकों ने भ्रमण किया है।
संबंधित खबर

Tiger Reserve: वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए खुशखबरी, टाइगर स्टेट MP में अब 7 नहीं 9 टाइगर रिजर्व

कान्हा जोन पर्यटकों की पहली पसंद

कान्हा नेशनल पार्क (kanha national park) में पर्यटन के लिए करीब 178 वाहन हैं, जिनमें कान्हा जोन में 59, किसली में 25, मुक्की में 58 और सरही में 36 वाहन से पर्यटक पार्क खुलने के बाद भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही बफर जोन में भी पर्यटन होगा। नये सीजन में रोजगार बढऩे की उम्मीद भी रहती है।
गाइड, जिप्सी और यहां के रिसोर्ट के साथ ही ढाबों का कारोबार फिर से उड़ान भरेगा। लगभग 150 होटल, रिसोर्ट और ढाबे के कर्मचारियो के साथ 178 जिप्सी के चालक और गाइड को रोजगार मिल सकेगा।

Hindi News / Mandla / Tiger Reserve: ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग शुरू, तीन दिन बाद खुल जाएंगे नेशनल पार्क

ट्रेंडिंग वीडियो