चंदेहरा जिपं सदस्य ने किया दौरा क्षेत्र भ्रमण दौरान जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर भूपेंद्र वरकडे़ नारायणगंज विकासखंड के चंदेहरा गांव पहुंचे। यहां अध्ययन करने वाले बच्चों की स्थिति देखी। यहां की तस्वीरें देखकर आप भी खुद अंदाजा लगा सकते हैं कितनी गंभीर स्थिति में यहां के बच्चे शिक्षा अध्ययन करने को मजबूर हैं। खुले मौसम में तो जैसे तैसे पढ़ाई चल जाती है। बारिश में स्कूल लगाना मुश्किल हो जाता है। बताया गया कि प्राथमिक शाला संचालित है परंतु भवन कई साल पहले टूट चुका है। वर्तमान में झोपड़ी में संचालित हो रही है। जिपं सदस्य भूपेन्द्र वरकड़े ने बताया कि जिला पंचायत की बैठक दौरान शिक्षा व्यवस्था की जानकारी के अनुसार हर साल इन स्कूली की जानकारी शासन को भेजी जाती है, पर नतीजा अब तक शून्य या महज सिर्फ 2 प्रतिशत कार्य स्थिति है। जिला प्रशासन को शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर पूरी ईमानदारी व गंभीरता से कार्य करना चाहिए, वहीं सरकार को भी ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था आवश्यकता शीघ्र पूरी करनी चाहिए।
लंबे समय से मरम्मत के लिए नहीं आई राशि डीपीसी बीपी ठाकुर का कहना है कि जिले 95 जर्जर स्कूल भवनों को गिराने के लिए पीडब्ल्यूडी को सूची जारी की गई है। शिक्षकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों को सुरक्षित स्थान पर बिठाया जाए। चंदेहरा स्कूल में पुराना भवन है जो मरम्मत के योग्य है। जिसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई है स्वीकृति मिलने पर मरम्मत कराया जाएगा। लंबे समय से कोविड के कारण रंग रोगन व मरम्मत के लिए राशि जारी नहीं हुई है।