मंडला. पत्रिका स्थापना दिवस के अवसर पर महात्मागांधी स्टेडियम ग्राउंड में मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान शामिल खिलाडिय़ों ने पहले दौड़ लगाई फिर विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। कोच पंकज उसराठे ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण हो या अन्य बीमारी इनसे दूर रहने के लिए अपनी सेहत का बेहतर होना जरूरी है। इसके लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। पहले की अपेक्षा आज के समय में युवा गुटका, पाउज, स्मेक, शराब आदि नशे की गिरफ्त में आकर अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। युवाओं के खेल गतिविधियों से जुड़े रहने से नशे से दूर रहते हैं। इस दौरान रामकुमार मरावी, सुमित धुर्वे, रिया उसराठे, द्रोपती उइके, किरण उइके, प्रवीण श्रीवास, दुर्गेश परते, सौरभ मरावी, नंद किशोर परते, सुमित मर्सकोले, स्वार्थी उइके आदि शामिल रहे।