scriptमुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर गूंजेगी शहनाई | Shehnai will resonate on Chief Minister Kanyadan Yojana | Patrika News
मंडला

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर गूंजेगी शहनाई

26 मई से शुरू होंगे विवाह की शुरूआत

मंडलाMay 15, 2022 / 12:23 pm

Mangal Singh Thakur

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर गूंजेगी शहनाई

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर गूंजेगी शहनाई

मंडला. देर से ही सही, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाली शादियों को हरी झंडी मिल गई है। कोरोना काल के कारण पिछले दो साल से योजना रोक दी गई थी। अब इस योजना के तहत शीघ्र ही शहनाईयां गूंजेगी, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेहतर लाभ मिलेगा। इस बार इस योजना के तहत 11 हजार रुपए का चेक और 38 हजार रुपए का घर-गृहस्थी का सामान दिया जाएगा। ताकि जरूरतमंद जोड़े आसानी से अपने जीवन की शुरूआत कर सकें। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की फिर से शुरूआत की है। यह योजना कोविड के कारण बंद थी। लेकिन जिले में योजना के तहत होने वाले विवाह इस बार 26 मई से शुरू होंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दंपती को इस बार 51 हजार रुपए की जगह 55 हजार रुपए की राशि के उपहार दिए जाएंगे। सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक प्रमीला वाइकर ने बताया कि हाल ही में योजना का प्रपत्र आया है। विवाह के आयोजन निकायों और जनपद पंचायतों द्वारा कराया जाना है। कोई निकाय 5 से कम विवाह नहीं करा सकती है। सामान खरीदी के लिए अभी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इस बार नियमों में बदलाव किया गया है। शासन से मिलने वाली राशि 55 हजार रुपए में से 38 हजार रुपए की सामग्री दी जाएगी। इसमें 11 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा। बाकी 6 हजार रुपए अन्य व्यवस्थाओं में खर्च किए जाएंगे। यह विवाह इस बार नगरीय निकाय और जनपद पंचायतें करेंगी। पहले संगठन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा विवाह कराए जाते थे। जो अब नहीं होंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तिथियों की घोषणा होते ही शहर और ग्रामीण अंचलों में विवाह योग्य युवक-युवतियों और उनके परिवारों में शादी की आस जाग गई है। वे आपसी सम्बंध तय करने में जुट गए हैं। इस बार विवाह में एक हजार से अधिक जोड़ों की शादी का अनुमान जताया गया है। विवाह में सम्मिलित होने वाले वर-वधू के आवेदन की प्रक्रिया सरकार ने पहले ही निर्धारित कर दी है। बस उन्हें दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा। इसके बाद उसे विवाह पोर्टल में ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।

वधु को 38 हजार रूपए के ये मिलेंगे सामान
सामूहिक विवाह में दुल्हन को 38 हजार रुपए के उपहार दिए जाएंगे। इनमें एलपीजी गैस कनेक्शन एवं चूल्हा, 32 इंची कलर टीवी, 5.50 फीट स्टील अलमारी, छह फाइबर कुर्सी सेट टेबल के साथ, लोहे का निवार पलंग अथवा लकड़ी पलंग (4.6 फीट), रजाई गद्दे, तकिया सहित दो चादर, चांदी के पायल, बिछिया, माथा टीका / बेंदा, मंगलसूत्र, पैर सिलाई मशीन, टेबिल फैन, दीवार घड़ी, डाइनिंग टेबल लकड़ी या फाइबर की छह कुर्सी समेत अन्य उपहार शामिल हैं।

Hindi News / Mandla / मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर गूंजेगी शहनाई

ट्रेंडिंग वीडियो