टेड टॉक्स
टेड टॉक्स के वीडियो देखने वालों में सभी उम्र और वर्ग के लोग सम्मिलित है। टेड कॉन्फ्रेंस के जरिए फेमस इंफ्लूएंसर व एंटरप्रेन्योर अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। टेड टॉक्स में इंडियन इंफ्लूएंसर भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं। टेड टॉक्स के जरिए ना केवल आप बिजनेस स्ट्रेटजी और ग्रोथ के लिए एक्सपीरियंस ले सकते हैं। अपितु पर्सनल लेवल पर अपने आपको किसी प्रकार स्ट्रॉन्ग बनाना है इसके बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं। यंग एंटरप्रेन्योर को टेड टॉक्स के जरिए इंस्पायरिंग लोगों को करीब से जानने का मौका मिलता है। इससे किसी भी नए स्टार्टअप्स को स्थापित करने या उसमें कोई भी नया आइडिया जोडऩे में मदद मिलती है। हो सकता है कि कुछ आइडिया आपको शुरुआत में अटपटे लगें लेकिन ठंडे दिमाग से सोचने पर उनसे भी कोई मोडिफाई सोच मिल सकती है।
बिहायंड द ब्रांड
यह इलियट ब्रायन का यूट्यूब चैनल है। ब्रायन एक लेखक व निर्देशक हैं। उनके इसमें सक्सेसफुल ब्रांड की कहानी और फाउंडर के बारे में जानकारी दी जाती है। इलियट ब्रायन के चैनल में आने वाले मेहमान फेमस पर्सनेलिटी होते हैं, जिनसे एक एंटरप्रेन्योर काफी कुछ सीख सकता है। ब्रायन इलियट ने इस चैनल की शुरुआत वर्ष 2010 में की थी। इसकी सब्सक्राइबर अधिक नहीं है लेकिन यहां मौजूद वीडियोज को लाखों की संख्या में लोगों ने ना केवल देखा है अपितु पसंद भी किया है।
दिस वीक इन स्टार्टअप
अमरीकन इंटरनेट एंटरप्रेन्योर जेसन केलकेनिकस का यह चैनल अमरीका व यूरोपियन एंटरप्रेन्योर के बीच खासा लोकप्रिय है। इसमें विशेषकर वेब बेस्ड कंपनियों के वीकली प्रदर्शन व उनसे संबंधित न्यूज व अन्य जानकारियां दी जाती है। जेसन एंटरप्रेन्योर होने के साथ इंवेस्टर, लेखक व फेमस पॉडकास्टर भी हैं। दिस वीक इन स्टार्टअप यूट्यूब चैनल की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी। इंटरनेट बेस्ड स्टार्टअप के लिए यहां मौजूद वीडियो काफी फायदेमंद होते हैं।
ये चैनल भी फेमस
एंटरप्रेन्योर को प्रभावित करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट काफी लंबी है। जो चैनल अधिक पसंद किए जाते हैं उनमें प्रमुख है ओ रिएली, गैरी वायनरचुक, प्रॉसपेरिटी टीवी, आईएनसी, मोज, जेम्स वेडमोर, ब्रायन ट्रेसी, डेरेक हेल्पर्न आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा भी चैनल्स की लंबी फेहरिस्त है, जो लोगों को खासी रास आ रही है।