फ्रांस के कोर्सिका आइलैंड पर पहुंचने के बाद वहां के स्कूल-कॉलेजों में तबला सिखाना शुरू किया। वहां लोग इंडिया के बारे में ही नहीं जानते थे, ऐसे में तबला जैसी चीज तो बहुत मुश्किल थी। तबले को उन लोगों से जोडऩे के लिए मैंने वहां के कलाकारों के साथ फ्यूजन म्यूजिक तैयार करना शुरू किया और इसके बाद वहां कुछ बड़े फेस्टिवल्स में परफॉर्म किया।
पिंकसिटी आने के बाद राजस्थान के कलाकारों के साथ मिलकर एक बैंड बनाने की प्लानिंग की। हम सीकर के एक छोटे से गांव धोद से हैं, ऐसे में बैंड का नाम भी धोद रख दिया। पिता, चाचा और भाई के साथ जैसलमेर, जोधपुर और शेखावाटी कलाकारों के साथ एक ग्रुप बनाया और १८ साल पहले कोर्सिका आयरलैंड पर ही परफॉर्मेंस दी। राजस्थान के फोक म्यूजिक ने विदेशी लोगों को दीवाना बना दिया था। यह नजारा हमारे एक-एक कलाकार के लिए नया था और विदेशी लोगों के मुंह से ‘केसरिया बालम’ शब्द सुनते या ‘खमा घणी’ सुनते ही गर्व से सीना चौड़ा हो गया।
हमारा ग्रुप पिछले १८ साल में १०० देशों में लगभग १२०० परफॉर्मेंस दे चुका है और वर्ल्ड में हम राजस्थानी कल्चरल एम्बेसेडर के नाम से पुकारा जाता है। हम दुनियाभर के नामचीन फेस्टिवल्स में रॉक और पॉप स्टार्स के बीच परफार्म करते हैं। हाल ही में अमरीकन पॉप स्टार एलपी ने हमारे साथ केसरिया बालम पर परफॉर्म किया था और उसमें दर्शकों की संख्या २ लाख पार थी। हम क्वीन एलजाबेथ से लेकर पेरिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, डायमंड जुबली सेलिब्रेशन लंदन, फ्रांस के राष्ट्रपति और कोर्सिका के प्रधानमंत्री के सामने परफॉर्म कर चुके हैं। हमारा बैंड शनिवार को अमरीका की यात्रा करने के बाद जयपुर पहुंचा है, जिसमें हमने अमरीका के २० शहरों में परफॉर्मेंस दी थी।