डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी Twitter के नए फीचर के जरिए आप कमा सकते हैं पैसा सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट पैट्रिक ऑफडेनकैम्प के साथ मिलकर एनजीओ ‘हेल्प ***** प्रोजेक्ट’ शुरू किया। वर्ष 2012 में व्हिटनी डेटिंग ऐप टिंडर के लिए काम करने लगीं। वह टिंडर की को-फाउंडर और वाइस प्रेसिडेंट रहीं। वर्ष 2014 की शुरुआत में व्हिटनी ने टिंडर के फाउंडर्स पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए कंपनी छोड़ दी। हालांकि बाद में मामला सुलझा लिया गया।
इसके बाद वर्ष 2014 में ही वह लंदन बेस्ड रशियन बिजनेसमैन आंद्रे अंद्रीव के साथ बम्बल लेकर आईं। वर्ष 2019 में ब्लैकस्टोन ग्रुप ने बम्बल में मेजोरिटी स्टेक खरीद लिया, व्हिटनी इसकी सीईओ बनी रहीं। आज बम्बल एक पब्लिक कंपनी है, जिसके अंडर दो डेटिंग ऐप्स बंबल और बाडू हैं। सेल्फ मेड बिजनेस पर्सनेलिटी व्हिटनी ने अपने आइडिया को मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी रिसर्च और हार्डवर्क किया है।