scriptस्कूल में फेल होने के बाद चढ़ा ऐसा जुनून कि पहली बार में बनी IAS अफसर | Motivational story of IAS Officer Rukmani Riar in hindi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

स्कूल में फेल होने के बाद चढ़ा ऐसा जुनून कि पहली बार में बनी IAS अफसर

कुछ युवा हार में भी जीत तलाशते हैं और उसमें कामयाब भी होते हैं।

Apr 06, 2019 / 02:38 pm

सुनील शर्मा

UPSC exams,UPSC,results declared,UPSC result,upsc topper,UPSC Final result,www.upsc.gov.in,UPSC Civil Services result 2018,Rukmani Riar,Rukmani Riar Ias,rukmani riar bundi collector,UPSC Civil Services Result 2018: फाइनल रिजल्ट जारी,IAS exam interview,

UPSC exams,Rukmani Riar,Rukmani Riar Ias,UPSC,UPSC result,upsc topper,UPSC Final result,www.upsc.gov.in,UPSC Civil Services result 2018,UPSC Civil Services Result 2018: फाइनल रिजल्ट जारी, UPSC Civil Services Result 2018, results declared, IAS exam result, IAS exam interview, rukmani riar bundi collector

अधिकतर युवा फेल होने के बाद पूरी तरह से निराश हो जाते हैं और जीने की ही उम्मीदें छोड़ देते हैं। मगर कुछ ऐसे भी युवा होते हैं जो हार में भी जीत तलाशते हैं और उसमें कामयाब भी होते हैं। UPSC Exam Topper रूक्मणि रियार भी एक ऐसा ही नाम है। उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद UPSC Civil Service Exam की तैयारी की और पहले ही चांस में यूपीएससी परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। सबसे बड़ी बात, उन्होंने ये कामयाबी कोई कोचिंग क्लास ज्वॉइन किए बिना हासिल की।

स्कूल में फेल होने पर आ गई थी डिप्रेशन में
रिटायर्ड डिप्टी डिस्ट्रिक अटॉर्नी, होशियारपुर बलजिंदर सिंह के घर जन्मी रुक्मणि को बहुत छोटी उम्र में ही बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया था। यहां रुक्मणि बोर्डिंग स्कूल का प्रेशर सहन नहीं कर पाई और छठी कक्षा में फेल हो गई। इसके बाद वह डिप्रेशन में आ गई। डिप्रेशन के चलते वह परिवार तथा टीचर्स के सामने नहीं जाती थी।

काफी दिनों तक इसी तरह दूसरों से अलग-थलग रहने के बाद उन्होंने वापिस मन बनाया कि वह एक बार फिर से कड़ी मेहनत करेंगी और अपनी हर असफलता का जम कर मुकाबला किया। इसके बाद उन्होंने आगे पढाई के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में एडमिशन लिया और वहां से मास्टर्स की डिग्री ली। इस दौरान उन्होंने कई NGO में भी काम का अनुभव लिया। मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद उन्होंने UPSC सिविल सर्विस के लिए तैयारी की और पहली बार में ही बिना किसी ट्यूशन अथवा कोचिंग के वर्ष 2011 में UPSC Civil Service Exam टॉप किया।

Hindi News / Education News / Management Mantra / स्कूल में फेल होने के बाद चढ़ा ऐसा जुनून कि पहली बार में बनी IAS अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो