scriptबिहार के छोटे से गांव से पहुंचे जर्मनी, इस तरह हुए वर्ल्ड फेमस | Motivational story of Abhinav Kumar Trivago in hindi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

बिहार के छोटे से गांव से पहुंचे जर्मनी, इस तरह हुए वर्ल्ड फेमस

अभिनव कोई प्रोफेशनल मॉडल नहीं है। वे होटल सर्च इंजन ट्रिवागो के इंडिया के कंट्री हैड हैं।

Mar 23, 2019 / 12:09 pm

सुनील शर्मा

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,trivago,

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,trivago,

‘क्या आपने कभी ऑनलाइन होटल सर्च किया है’ ये वह पंचलाइन है, जिसने ट्रिवागो के साथ उसके विज्ञापन में आने वाले मॉडल अभिनव कुमार को फेमस किया है। अभिनव कोई प्रोफेशनल मॉडल नहीं है। वे होटल सर्च इंजन ट्रिवागो के इंडिया के कंट्री हैड हैं। बिहार के लखीसराय जिले के बड़ैया के रहने वाले अभिनव वर्तमान में जर्मनी के डुसलडॉफ में रहते है। अभिनव का जर्मन कंपनी ट्रिवागो के इंडियन कंट्री हैड बनने का सफर इंडिया के मिडिल क्लास यूथ के लिए एक इंस्पीरेशन है।

साधारण परिवार से बने सेलेब्रिटी
साधारण परिवार में जन्मे अभिनव ने हाल में कहा था कि बिहार में रहने वाले उनके पिताजी ने दस वर्ष बाद उनसे फोन पर बात की है। टीवी के जरिए फेमस होने वाले अभिनव के पिताजी को उनकी लोकप्रियता का अंदाजा तब हुए जब बिहार के डेली न्यूजपेपर ने उनकी स्टोरी पब्लिश की। इसके बाद पिताजी को यह पता लगा कि अभिनव होटल इंडस्ट्री में काम नहीं करते बल्कि एक कंपनी के हैड हैं।

बिना एमबीए किए बने बेस्ट प्रबंधक
अभिनव कुमार के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक भाई व एक बहन भी है। अभिनव ट्रिवागो के कंट्री हैड हैं लेकिन उन्होंने एमबीए नहीं किया है। पटना से स्कूली शिक्षा व पुणे से बैचलर डिग्री हासिल की है। उनका कहना है कि वे एमबीए स्टूडेंट्स की भीड़ में शामिल नहीं होकर कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे उनकी अलग पहचान बने। अभिनव ने कई मशहूर एनजीओज के लिए भी काम किया है।

विदेशों के बाद देश में दिखाया दम
इटली की एक यूनिवर्सिटी से अभिनव ने स्कॉलरशिप हासिल की। अभिनव को जॉब सर्च के दौरान ट्रिवागो के बारे में पता चला। वर्ष 2012 में वह जर्मनी चले गए और ट्रिवागो से जुड़े। इसके बाद वर्ष 2016 में कंपनी के ब्रांड मार्केटिंग हैड ने अभिनव से इंडियन कमर्शियल में काम करने के लिए कहा। जिसके बाद ट्रिवागो के विज्ञापन में वह दिखाई देने लगे।

Hindi News / Education News / Management Mantra / बिहार के छोटे से गांव से पहुंचे जर्मनी, इस तरह हुए वर्ल्ड फेमस

ट्रेंडिंग वीडियो