मैनेजमेंट मंत्र

लॉकडाउन से हुआ महिलाओं को फायदा, घर बैठे मिल रही जॉब्स

जो महिलाएं किन्हीं कारणों के कारण घर से बाहर जाकर काम नहीं कर सकती थी, वे भी अब लॉकडाउन के कारण घर बैठे जॉब पा रही है और अच्छा पैकेज ले रही हैं।

Apr 28, 2020 / 08:13 am

सुनील शर्मा

business tips in hindi, career tips in hindi, inspirational story in hindi, Management Mantra, motivational story, motivational story in hindi, start up, startups, success mantra, Management Mantra News

लॉकडाउन से कई तरह की गतिविधियां धीमी हो गई हैं। लेकिन इस बंदी से कई फायदे भी हुए हैं। खासकर उन महिलाओं को जिनका पारिवारिक या अन्य वजहों से कॅरियर खत्म हो गया था। अब लॉकडाउन में ऐसी महिलाओं को फिर से काम मिलना शुरू हो गया है। जॉब सर्च पोर्टल जॉब्सफॉरहर की रिपोर्ट के अनुसार घर से काम करने वाली नौकरियों की संख्या पिछले एक महीने में 30 फीसदी तक बढ़ गई है। नौकरी तलाश रही महिलाओं के आवेदन मार्च में 50 फीसदी बढ़े हैं।

इन नौकरियों का है ऑफर
वर्क फ्रॉम होम कैटिगरी के अंतर्गत जिन नए पदों पर भर्ती हो रही हैं, उनमें मेडिकल कंटेंट राइटर, वेब डवलपर और डिजाइनर, आर्ट थेरेपिस्ट, कॉपीराइट और पेटेंट प्रोफेशनल, सैप टेक्नोकंसल्टेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर, एएसपी डॉटनेट डवलपर्स और पाइथन प्रोग्राम डवलपर जैसे कई पोस्ट पर ऑफर मिल रहे हैं।

इन कंपनियों में नौकरियों के मौके
वर्क फ्रॉम होम प्रोफाइल पर अमेजन, ईवाई, आनंद राठी, किंबर्ले-क्लार्क के साथ मल्टीभाषी, उफाबेर एजुटेक जैसी कंपनियां नौकरी के ऑफर दे रही हैं। इनमें महिलाओं ने ज्यादा आवेदन किए हैं।

गृहणियों के लिए भी है काम का अवसर
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के पास गृहणियों, घर में रहने वाली माताओं के लिए वर्चुअल कस्टमर सर्विस जैसे कई जॉब प्रोफाइल हैं जिनके लिए आवेदन किया जा सकता है।

Hindi News / Education News / Management Mantra / लॉकडाउन से हुआ महिलाओं को फायदा, घर बैठे मिल रही जॉब्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.