इन नौकरियों का है ऑफर
वर्क फ्रॉम होम कैटिगरी के अंतर्गत जिन नए पदों पर भर्ती हो रही हैं, उनमें मेडिकल कंटेंट राइटर, वेब डवलपर और डिजाइनर, आर्ट थेरेपिस्ट, कॉपीराइट और पेटेंट प्रोफेशनल, सैप टेक्नोकंसल्टेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर, एएसपी डॉटनेट डवलपर्स और पाइथन प्रोग्राम डवलपर जैसे कई पोस्ट पर ऑफर मिल रहे हैं।
इन कंपनियों में नौकरियों के मौके
वर्क फ्रॉम होम प्रोफाइल पर अमेजन, ईवाई, आनंद राठी, किंबर्ले-क्लार्क के साथ मल्टीभाषी, उफाबेर एजुटेक जैसी कंपनियां नौकरी के ऑफर दे रही हैं। इनमें महिलाओं ने ज्यादा आवेदन किए हैं।
गृहणियों के लिए भी है काम का अवसर
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के पास गृहणियों, घर में रहने वाली माताओं के लिए वर्चुअल कस्टमर सर्विस जैसे कई जॉब प्रोफाइल हैं जिनके लिए आवेदन किया जा सकता है।