scriptखेल को बनाएं अपना जुनून, हर साल कमाएंगे लाखों-करोड़ों | how to make career in sports tips in hindi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

खेल को बनाएं अपना जुनून, हर साल कमाएंगे लाखों-करोड़ों

अगर आप भी अपनी आवाज और खेल के प्रति अपने जुनून से दुनिया को चौंकाना चाहते हैं तो स्पोर्ट्स कमेंटेटर के रूप में अपना कॅरियर बना सकते हैं।

Mar 31, 2020 / 01:37 pm

सुनील शर्मा

Career in sports, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

Career in sports, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

आपने क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों की लाइव कमेंटरी रेडियो पर सुनी और टेलीविजन पर देखी होगी। कमेंटेटर के द्वारा वर्णन किया गया आंखों देखा हाल मन को मोह लेता है और ऐसा प्रतीत होता है कि प्लेग्राउंड पर खेल रहे खिलाड़ी आपकी नजरों के सामने जीवित हो उठे हों। ये कमेंटेटर शब्दों के जादूगर होते हैं जो खेल के मैदान से बाहर घरों में टेलीविजन के सामने बैठे लाखों फैन्स का दिल जीत लेते हैं। आप भी कमेंटेटर बनने की तैयारी कर सकते हैं।

योग्यताएं
एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स कमेंटेटर के लिए ये योग्यताएं अनिवार्य होती हैं जो इस क्षेत्र में आवश्यक बेसिक ज्ञान प्रदान करती हैं-

कैसे करें कॅरियर की शुरुआत
स्पोर्ट्स कमेंटेटर के रूप में कॅरियर संघर्ष से भरा होता है। इस फील्ड में कॅरियर बनाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को इंटर्न के रूप में शुरुआत करनी पड़ती है। आप चाहें तो पढ़ाई करते हुए न्यूज चैनल, ब्रॉडकास्टिंग कंपनी और स्पोर्ट्स संस्थान के लिए काम कर सकते हैं। स्कूल या कॉलेज में आयोजित स्पोर्ट्स इवेंट्स या कल्चरल प्रोग्राम्स की एंकरिंग या लाइव कमेंटरी करने से भी आपको अच्छा प्लेटफार्म मिल सकता है। कॉलेज में ‘स्टूडेंट रेडियो स्टेशन’ होते हैं और इसमें आप कमेंटरी कर सकते हैं। नामी खिलाडी, एथलीट्स और रिटायर्ड कोच भी अच्छे स्पोर्ट्स कमेंटेटर बन सकते हैं।

आपके अंदर हों ये खूबियां
एक स्पोर्ट्स कमेंटेटर बनना कैंडिडेट की एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस से अधिक उसके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है। यदि आप भी एक स्पोर्ट्स कमेंटेटर के रूप में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आपके अंदर ये क्वालिटीज होने चाहिए-

कुछ विकल्प
स्पोर्ट्स पत्रकारिता
एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट का मुख्य काम नेशनल और इंटरनेशनल पत्र-पत्रिकाओं में स्पोर्ट्स कॉलम लिखना होता है। इस काम के लिए अपाइंटमेंट फुल टाइम और पार्ट टाइम एम्प्लॉइज के रूप में होती है।

अनाउंसर
विभिन्न स्पोर्ट्स क्लब्स देश और विदेश में स्पोर्ट्स के आंखों देखे हाल के डिस्क्रिप्शन के लिए स्पोर्ट्स कमेंटेटर को नियुक्त करते हैं। देश में बीसीसीआई के द्वारा स्पोर्ट्स कमेंटेटर के रूप में हर वर्ष कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर स्पोर्ट्स कमेंटेटर की नियुक्ति की जाती है।

न्यूज एनालिस्ट
न्यूज एनालिस्ट का मुख्य कार्य विभिन्न स्पोर्ट इवेंट्स से संबंधित डाटा का कलेक्शन और प्रेजेंटेशन होता है और फिर उन्हें सुन्दर ढंग से डायग्राम और ग्राफ्स के माध्यम से न्यूजपेपर्स और मैगजीन्स में प्रेजेंट करना होता है। इस काम में काफी रिसर्च की जरूरत पड़ती है।

स्पोर्ट्स रिक्रूटर
स्पोर्ट्स कमेंटेटर स्पोर्ट्स रिक्रूटर का काम भी करते हैं। इस रोल में वे क्लाइंट्स के लिए स्पोर्ट्स पर्सन्स के साथ निगोशिएट करते हैं और टम्र्स और कंडीशन के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट तैयार करते हैं।

अन्य विकल्प
विभिन्न रेडियो स्टेशंस, न्यूज पेपर्स और सैटेलाइट टेलीविजन चैनल्स पर सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं की कमेंटरी के लिए भी स्पोर्ट्स कमेंटेटर की नियुक्ति की जाती है। यहां पर आपका सबसे ज्यादा अनुभव देखा जाता है।

Hindi News / Education News / Management Mantra / खेल को बनाएं अपना जुनून, हर साल कमाएंगे लाखों-करोड़ों

ट्रेंडिंग वीडियो