ऐसे बहुत से एंटरप्रेन्योर्स होते हैं जो कामयाबी हासिल करने के लिए सेफ रूट लेना चाहते हैं। हालांकि, अगर आप अपने एंटरप्रेन्योर बनने के सपने को पूरा करने के लिए रिस्क लेना नहीं चाहते तो आपको दूसरों से यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि वह आपके बिजनेस आइडिया के ऊपर रिस्क लेंगे। अगर आप एंटरप्रेन्योरशिप को एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर देख रहे हैं, तो बहुत कम चांसेज हैं कि कोई अपने पैसे के साथ आप पर विश्वास करेगा। आपको सीड फंडिंग की तरफ सिर्फ तभी देखना चाहिए, जब आपके पास अपने आइडिया पर आगे बढऩे के लिए बिल्कुल पैसा न हो। अगर आप मेहनत नहीं करेंगे, तो आपके लिए निवेशकों को मनाना मुश्किल हो जाएगा। अगर निवेशक नहीं मानेंगे तो आप कभी बिजनेस शुरू नहीं कर सकेंगे।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बिजनेस आइडिया आते ही एंजल इंवेस्टर्स के पास पहुंच जाते हैं। हालांकि, वह यह नहीं जानते कि ऐसे बहुत ही कम निवेशक होते हैं जो सिर्फ आपके आइडिया और आपके बैकग्राउंड पर निवेश करते हैं। अधिकतर निवेशक इन चीजों से बहुत ज्यादा देखते हैं और उसके बाद ही निवेश का फैसला लेते हैं। अत: आपको चाहिए कि आप सही समय का इंतजार करें और पूरी प्लानिंग के साथ उनके पास जाएं ताकि वह आपसे सहमति बना सकें।
अधिकतर एंटरप्रेन्योर्स को अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा तो चाहिए होता है लेकिन उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं होता कि उन्हें कितना पैसा चाहिए और किस वेल्युएशन पर? अगर आपका आइडिया अच्छा है तो हो सकता है आपको ऐसे निवेशक भी मिल जाएं जो आपकी उम्मीद से ज्यादा पैसा देनेे को तैयार हों लेकिन यह आपको उलझा सकता है। ऐसे में आपको समय रहते इस सवाल का जवाब तय कर लेना चाहिए ताकि आप इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब दे सकें।
आपको एक एंटरप्रेन्योर होने के नाते इस बात को लेकर स्पष्ट रहना चाहिए कि आप फंड्स क्यों इक_ा कर रहे हैं, आप फंड्स का इस्तेमाल किस चीज के लिए करेंगे और क्या यह आपको आपके अगले लक्ष्य की ओर लेकर जाएंगे? आपको यह हमेशा याद रखना चाहिए कि फंडिंग महज एक जरिया है जो आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाएगी। फंडिंग पाना ही आपका लक्ष्य नहीं होना चाहिए। सिर्फ फंडिंग पा लेना, उसकी घोषणा कर देना और हर जगह फैला देना बिल्कुल भी सही नहीं है। आपको अपने लक्ष्य के बारे में हमेशा याद रखना चाहिए।
बहुत से एंटरप्रेन्योर्स फंडिंग के लिए बहुत उतावले रहते हैं और नतीजा यह होता है कि उन्हें ऐसे निवेशक मिलते हैं जो न तो उनके बिजनेस को समझते हैं और न ही उसमें कोई वैल्यू जोड़ सकते हैं। यही कारण है जिसकी वजह से बहुत से स्टार्टअप्स शुरुआत में ही विफल हो जाते हैं। आपको चाहिए कि बिजनेस की शुरुआत के लिए आप सही निवेशकों को ढूंढें जो आपके आइडिया को, आपके बिजनेस को समझें। सही निवेशक वाकई आपके लिए फरिश्ता साबित हो सकता है और आपके बिजेनस को बेहतरीन शुरुआत मिल सकती है।