scriptअपने विंडोज लैपटॉप्स या PC पर यूं करें डाटा रिकवरी, आसान है उपाय | how to do data recovery from windows laptops, PC | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

अपने विंडोज लैपटॉप्स या PC पर यूं करें डाटा रिकवरी, आसान है उपाय

यदि आपके विंडोज कम्प्यूटर या लैपटॉप पर कोई फाइल गलती से डिलीट हो गई है या data करप्ट होने के कारण आप किसी फाइल को एक्सेस नहींं कर पा रहे हैं तो आप उस फाइल को रिकवर कर सकते हैं।

Nov 18, 2019 / 11:57 am

सुनील शर्मा

data recovery

data recovery

यदि आपके विंडोज कम्प्यूटर या लैपटॉप पर कोई फाइल गलती से डिलीट हो गई है या data करप्ट होने के कारण आप किसी फाइल को एक्सेस नहींं कर पा रहे हैं तो आप उस फाइल को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आप माइक्रोसॉफ्ट की कुछ टिप्स आजमा सकते हैं और यदि फिर भी फाइल रिकवर न हो तो आप कुछ फ्री सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं-

ये भी पढ़ेः दोस्तों से उधार ले खड़ा किया करोड़ों का कारोबार, ऐसे हुए सफल, जाने पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः आज ही आजमाएं ये टिप्स तो बिजनेस में होगा शानदार प्रॉफिट

माइक्रोसॉफ्ट टिप्स
यदि आप विंडोज7 का इस्तेमाल करते हैं तो डिलीट हुई फाइल को हासिल करने के लिए बैकअप की मदद ले सकते हैं। कई बाद विंडोज अपडेट करते समय भी कुछ फाइल्स दिखाई देना बंद हो जाती हैं। ऐसे में आप माइक्रोसॉफ्ट के इस हैल्प पेज पर दी गई टिप्स को आजमा सकते हैं-
http://bit.ly/techguru44

Disk ड्रिल
यह विंडोज ओएस के लिए तैयार किया गया रिकवरी सॉफ्टवेयर है। इसके फ्री वर्जन को डाउनलोड कर 500 एमबी तक की फाइल रिकवर कर सकते हैं। फाइल को रिसाइकल बिन से भी काफी समय पहले डिलीट कर दिया है, तो भी यह उन फाइल्स को रिकवर करने का दावा करता है। डाउनलोड लिंक है-
http://bit.ly/techguru45

रेकुवा
यह सॉफ्टवेयर पिक्चर, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट, वीडियो या अन्य किसी भी तरह की डिलीट हुई फाइल को रिकवर करने की क्षमता रखता है। यह मेमोरी कार्ड, एक्सटरनल हार्ड ***** और यूएसबी स्टिक के डेटा को भी रिकवर कर सकता है। रेकुवा का फ्री वर्जन यहां से डाउनलोड कर सकते हैं-
http://bit.ly/techguru46

ईजअस
इस सॉफ्टवेयर का फ्री वर्जन 2 जीबी तक डेटा को रिकवर कर सकता है। यह विंडोज के अलावा मैक, आइओएस और एंड्रॉइड के लिए भी फाइल रिकवरी की सुविधा देता है। सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक है-
http://bit.ly/techguru47

Hindi News / Education News / Management Mantra / अपने विंडोज लैपटॉप्स या PC पर यूं करें डाटा रिकवरी, आसान है उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो