मोटिवेशन से शुरू होता काम
किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए सबसे पहली चीज है मोटिवेशन। कोई भी युवा जो कुछ नया करना चाहता है, चाहे वो बिजनेस हो या किसी बड़े काम की शुरूआत, उसके लिए मोटिवेट होना चाहिए। काम शुरू करते समय दिल और दिमाग में यह मोटिवेशन होना चाहिए कि हम कुछ कर सकते हैं। युवा जिस भी बिजनेस की शुरूआत करना चाहते हैं, उसके लिए जरूरी स्किल्स पर ध्यान दें। जब तक बिजनेस के लिए आवश्यक स्किल्स नहीं होंगे, सफलता नहीं मिल सकती।
ऐसे मिलती है सफलता
युवा अत्यधिक क्रिएटिव है, एनर्जेटिक है तथा उन्हें नए नए आइडियाज आते हैं, ऐसे में यदि वो ध्यान रखते हुए सावधानी के साथ बढ़ते हुए आगे कदम रखते हैं तो बिजनेस में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो यही देखना चाहिए कि उस बिजनेस के लिए ऐसा मॉडल अडॉप्ट किया जाए जिसमें शुरू में अगर फायदा न हो रहा हो तो नुकसान भी न हो ताकि बिजनेस सर्वाइव कर सके।
सफलता का मंत्र
किसी भी युवा के लिए सक्सेस मंत्र यही है, दिल में जूनून हो, दिमाग में इनोवेशन हो, और सफलता की जबरदस्त भूख हो। यदि किसी में भी ये तीन चीजें हैं तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।