मैनेजमेंट मंत्र

Career in Stenography: स्टेनोग्राफी में लगातार प्रेक्टिस से बढ़ेगी स्पीड, बेसिक को समझें

Career in Stenography: हर वर्ष एसएससी, यूपीएससी या अन्य कई आयोग कई विभागों के लिए स्टेनोग्राफर या कह सकते हैं आशुलिपिक के लिए नियुक्तियां निकलते हैं।

Sep 04, 2019 / 01:04 pm

सुनील शर्मा

Career in Stenography

Career in Stenography: हर वर्ष SSC, UPSC या अन्य कई आयोग कई विभागों के लिए स्टेनोग्राफर या कह सकते हैं आशुलिपिक के लिए नियुक्तियां निकलते हैं। खास बात है कि इस पद के लिए अभ्यर्थी को ज्यादा प्रेक्टिस करनी होती है। स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा परेशानी अधिक प्रेक्टिस के बाद भी स्पीड न बढऩे की आती है। जानें स्पीड बढ़ाने और स्किल को बेहतरीन करने के कुछ मददगार टिप्स-

ये भी पढ़ेः एग्रीकल्चर और बायोलॉजिकल फील्ड में प्लांट पैथोलॉजी है अच्छा ऑप्शन, फॉरेन जाने के भी हैं चांस

ये भी पढ़ेः रोज एक डॉलर के दान से गांव का सरकारी स्कूल बना हाईटेक, निजी स्कूलों को दी मात

नियमों को अपनाएं

ये भी पढ़ें : Best Courses After 12th : बेहतरीन करियर के लिए बारहवीं के बाद करें ये कोर्सेज

ये भी पढ़ें : दसवीं के बाद करें इन ट्रेड में करें आईटीआई, गारंटेड मिलेगी नौकरी

रेफरेंस रजिस्टर की मदद लें
बेसिक सीखने के बाद जब भी आप चाहें हिन्दी स्टेनोग्राफी की हो या अंग्रेजी दोनों की प्रेक्टिस करते हैं तो कुछ शब्द ऐसे सामने आते हैं जो कंफ्यूजन करते हैं। ऐसे में आप एक रेफरेंस रजिस्टर बनाएं और उसकी मदद लें। इस रजिस्टर को पांच भागों में बांटें। कॉमन एरर, डिफिकल्ट वड्र्स, फॉरेन वड्र्स, कंफ्यूजिंग वड्र्स और कंफ्यूजिंग आउटलाइन्स। इन भागों में उससे संबंधित शब्द या पंक्ति को नोट करें जिनमें आप बार-बार गलती करते हों। समय-समय पर इनका अभ्यास करें।

Hindi News / Education News / Management Mantra / Career in Stenography: स्टेनोग्राफी में लगातार प्रेक्टिस से बढ़ेगी स्पीड, बेसिक को समझें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.