नियमों को अपनाएं
ये भी पढ़ें : Best Courses After 12th : बेहतरीन करियर के लिए बारहवीं के बाद करें ये कोर्सेज ये भी पढ़ें : दसवीं के बाद करें इन ट्रेड में करें आईटीआई, गारंटेड मिलेगी नौकरीरेफरेंस रजिस्टर की मदद लें
बेसिक सीखने के बाद जब भी आप चाहें हिन्दी स्टेनोग्राफी की हो या अंग्रेजी दोनों की प्रेक्टिस करते हैं तो कुछ शब्द ऐसे सामने आते हैं जो कंफ्यूजन करते हैं। ऐसे में आप एक रेफरेंस रजिस्टर बनाएं और उसकी मदद लें। इस रजिस्टर को पांच भागों में बांटें। कॉमन एरर, डिफिकल्ट वड्र्स, फॉरेन वड्र्स, कंफ्यूजिंग वड्र्स और कंफ्यूजिंग आउटलाइन्स। इन भागों में उससे संबंधित शब्द या पंक्ति को नोट करें जिनमें आप बार-बार गलती करते हों। समय-समय पर इनका अभ्यास करें।