इंडस्ट्रियल रिसर्च का मुख्य उद्देश्य प्रोडक्ट्स व सर्विसेज को और बेहतर बनाने के साथ कम कीमतों पर उपलब्ध करना होता है। सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट का हर इंडस्ट्री में बहुत ही इम्पोर्टेंट रोल होता है, इसलिए सैलरी पैकेज भी अच्छे होते हैं। रिसर्च जॉब्स में जूनियर साइंटिस्ट के सालाना पैकेज 6 लाख से 15 लाख व सीनियर लेवल पर 15 लाख से 60 लाख तक एक्सपीरियंस बेस पर रहते हैं। आइआइटी, एनआइटी, आइआइएस, आइआइएसइआर व कुछ प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटीज में रिसर्च बेस्ड सब्जेक्ट्स भी माइनर कोर्सेज की फॉर्म में अवेलेबल रहते हैं, जिन्हे स्टूडेंट्स सैकंड ईयर के बाद चूज कर सकते हैं। इसका फायदा जॉब सलेक्शन में भी मिलता है।
इंडस्ट्रीज रिसर्च जॉब्स के लिए इंजीनियर्स व बेसिक साइंस से पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी इंडस्ट्री में सीनियर रिसर्च जॉब के लिए उस इंडस्ट्री का कम्पलीट एक्सपोजर होना जरूरी है, क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को अपग्रेड करने के लिए उस प्रोडक्ट की डवलपमेंट व मेन्यूफैक्चरिंग की सभी स्टेजों को समझना जरूरी होता है। आप इंजीनियरिंग की किसी भी ब्रांच से बीटेक या बेसिक साइंसेज की पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद किसी भी इंडस्ट्री के प्रोडक्शन डिवीजन की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादातर स्टूडेंट्स सिर्फ अपने कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट पर ध्यान देते हैं, जबकि फाइनल ईयर से स्टूडेंट्स को लगभग सभी मल्टीनेशनल कंपनीज के वॉक इन और ऑफ साइट जॉब इंटरव्यूज की ओपनिंग्स पर ध्यान रखना चाहिए। काफी प्रोडक्शन बेस्ड इंडस्ट्रीज ऐसी हैं, जो कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट्स में इन्वॉल्व नहीं होती और केवल वैकेंसी ओपन करती हैं।
रिसर्च फील्ड में आगे बढऩे के लिए स्टेबल रहें
कई बार कैंडिडेट्स बहुत जल्दी जॉब्स चेंज करते हैं। ऐसा करने से वर्क प्रोफाइल खराब होता है। किसी भी प्रोफाइल पर कम से कम एक से दो साल तक एक्सपरटाइज हासिल करें और उसी कंपनी में प्रोडक्ट डिवीजन के दूसरे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें। मल्टीनेशनल कंपनीज में ऐसे एम्प्लाइज जो उनके प्रोडक्ट डिवीजन के लगभग सभी डिपार्टमेंट में एक्सपीरियंस्ड होते हैं, उन्हें रिसर्च विंग में आगे बढऩे का मौका देती हैं। एक स्पेसिफिक डोमेन में 4 या 5 साल के एक्सपीरियंस के बाद नेक्स्ट लेवल की कंपनीज में सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट की जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है। जूनियर रिसर्च जॉब वैकेंसी के लिए फ्रेशर्स भी आसानी से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं।
अब्रॉड जॉब प्रॉस्पेक्ट्स
एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी व क्वालिटी कंट्रोल में यूएसए, यूके, जापान, साउथ कोरिया व चाइना में रिसर्च फील्ड में काफी जॉब ओपनिंग्स हैं। सबसे पहले इन कंट्रीज की टॉप कम्पनीज को सर्च करें और इनकी वेबसाइट के ह्यूमन रिसोर्स या कॅरियर सेक्शन में जॉब ओपनिंग्स देखें। अगर आपका एक्सपीरियंस या क्वॉलिफिकेशन्स मैच होते हैं, तो प्रॉपर डाक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई करें। सभी टॉप कंपनीज 3 से 4 दिनों में ई मेल पर रिप्लाई देती हैं।