scriptCareer in Logistics: लॉजिस्टिक्स फर्म में बनाएं कॅरियर, ऐसे होंगे कामयाब | Career in Logistics: how to get money, promotion in this feild | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

Career in Logistics: लॉजिस्टिक्स फर्म में बनाएं कॅरियर, ऐसे होंगे कामयाब

Career in Logistics: ई-कॉमर्स में कॉम्पिटिशन से ऑनलाइन प्रोडेक्ट में ढेरों डिस्काउंट मिल रहा है और इनकी मांग बढ़ रही है।

Aug 12, 2019 / 07:16 pm

सुनील शर्मा

career in logistics, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, MA, BA, Rajasthan University, University of Rajasthan

career in logistics, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, MA, BA, Rajasthan University, University of Rajasthan

Career in Logistics: ई-कॉमर्स में कॉम्पिटिशन से ऑनलाइन प्रोडेक्ट में ढेरों डिस्काउंट मिल रहा है और इनकी मांग बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए इन कंपनीज को लॉजिस्टिक्स फर्म की आवश्यकता रहती है। हालांकि कुछ कंपनीज के अपने लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंट है। लेकिन फिर भी ऐसी बहुत सी कंपनीज है जो लॉजिस्टिक्स फर्म की तलाश में है। इसलिए आप इस स्टार्टअप को बेहतर विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। जानते हैं लॉजिस्टिक्स फर्म की शुरुआत में किस तरह की और कौनसी सावधानियां बरती जा सकती हैं-

सॉलिड अंडरस्टैंडिंग की जरूरत
इस स्टार्टअप में हाथ आजमाने से पूर्व आपको कुछ अनुभव की आवश्यकता होगी। यह अनुभव आपको उन फर्म के साथ काम करके मिल सकता है, जो लॉजिस्टिक्स के फील्ड में वर्षों से काम कर रही है। हालांकि ऐसी कंपनीज की संख्या बहुत कम है। साथ ही जो कंपनीज फिलहाल इंडिया में लॉजिस्टिक्स फील्ड में काम कर रही है उनका अनुभव ई-कॉमर्स के बिजनेस को लेकर बहुत कम है। इसलिए ऐसी कंपनीज का चुनाव करते समय बहुत सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ेः आजमाएं ये आसान उपाय तो पक्का मिलेगा प्रमोशन और बढ़िया सैलेरी

ये भी पढ़ेः अगर इस तरह काम में लेंगे पैसा तो कुछ ही महीनों में बन जाएंगे करोड़पति

मार्केटिंग के गुर अपनाएं
स्टार्टअप की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट के जरिए खुद की ब्रांडिंग कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनीज का डेटाबेस तैयार करें और उनसे संपर्क करने का प्रयास करें। साथ ही वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी आप स्टार्टअप का प्रचार कर सकते हैं। इस वीडियो में अपने स्टोरेज स्पेस, एम्प्लाइज, डिलीवरी के तरीके सहित अन्य बेहतरीन सुविधाओं को आप प्रेजेंट कर सकते हैं। साथ ही जिन कंपनीज के लिए आप काम कर रहे हैं, उनके फीडबैक को भी आप इस वीडियो में शामिल कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Management Mantra / Career in Logistics: लॉजिस्टिक्स फर्म में बनाएं कॅरियर, ऐसे होंगे कामयाब

ट्रेंडिंग वीडियो