मैनेजमेंट मंत्र

फ्रेंचाइजी बिजनेस में ध्यान रखें ये बातें तो ही मिलेगी ग्रोथ और सक्सेस

फ्रेंचाइजी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको कुछ पल ठहर कर बिजनेस के जरूरी हिस्सों का आकलन करना होता है ताकि आप उसे मार्केट के हिसाब से बेहतर बना सकें और अपने बिजनेस के लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक बढ़ सकें।

Oct 31, 2018 / 07:48 pm

सुनील शर्मा

management mantra, career, success secrets, business tips in hindi, education tips in hindi, startup,

फ्रेंचाइजी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जहां एक साथ बहुत सी चीजें होती हैं। और इससे पहले कि किसी को यह महसूस हो कि छोटे गैरजरूरी कदम उठा लिए गए हैं और उन पर निवेश कर दिया गया है, हर जगह यह हो चुका होता है। फ्रेंचाइजी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको कुछ पल ठहर कर बिजनेस के जरूरी हिस्सों का आकलन करना होता है ताकि आप उसे मार्केट के हिसाब से बेहतर बना सकें और अपने बिजनेस के लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक बढ़ सकें। जानिए कि आप कैसे अपने फ्रेंचाइजी बिजनेस को बेहतर कर सकते हैं-
बेकार के कामों को कम करें
फ्रेंचाइजी बिजनेस में टॉपिक्स पर कभी ना खत्म होने वाली चर्चा, लोगों से मिलना और नई स्ट्रेटिजी पर काम करना शामिल होता है। इन सबमें बहुत समय लग जाता है और इससे आउटपुट पर असर पड़ता है। अपने बिजनेस और अपनी टीम की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आपको बेकार के कामों को कम करना चाहिए। इसके लिए आप एक स्ट्रेटिजी का रिजल्ट जानने के लिए उस पर एक महीने से ज्यादा फोकस ना करें, मीटिंग्स को छोटा और टू-द पॉइंट रखें। इससे आपका काफी समय बचेगा जिसमें आप दूसरे जरूरी काम कर सकेंगे।
मेट्रिक्स को प्राथमिकता दें
बिजनेस में 6 महत्वपूर्ण बिजनेस मेट्रिक्स होते हैं। इनमें सेल्स रेवेन्यू, नेट प्रॉफिट मार्जिन, ग्रॉस मार्जिन, सेल्स ग्रोथ ईयर-टू-डेट, कॉस्ट ऑफ कस्टमर एक्विजिशन, कस्टमर लॉयल्टी और रिटेंशन शामिल हैं। आपको इन सभी बिजनेस मेट्रिक्स में प्रयास डालने चाहिए और उतार-चढ़ावों को देखने के लिए करीब से नजर रखनी चाहिए। इन उतार-चढ़ावों को नोट करके आप उन कुछ चीजों को बेहतर बना सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं जो मेट्रिक्स में खलल डाल रही हैं। इससे आपका बिजनेस लगातार आगे बढ़ता रहेगा।
आउटसोर्स करें
अपने फ्रेंचाइजी बिजनेस को सही तरह से आगे बढ़ाने के लिए आप जितना ज्यादा हो सके उतना काम आउटसोर्स करें। इन लोगों को आपको एक एम्प्लॉई से कम पैसा देना होगा और यह काम भी पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से करेंगे जिससे आपको फायदा ही होगा।
इन्वेस्टमेंट का ट्रैक रखें
आरओआई यानी रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट को सामने आने में थोड़ा समय लगता है। इसके लिए आपको धैर्य रखना होता है और मार्केट की चाल के हिसाब से अपने बिजनेस में जरूरी बदलाव करने पड़ते हैं। खुद दूसरी जगहों पर जाने के बजाय फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए ही एक्सपेंशन प्लान करें ताकि सबकुछ सही ढंग से चलता रहे।
सभी कामों में सटीकता रखें
फ्रेंचाइजी बिजनेस को रफ्तार देने के लिए आपको अपनी योजना के हिसाब से ही चलना चाहिए और सबसे पहले सबसे जरूरी कामों को पूरा करना चाहिए। साथ ही आपने अपने कस्टमर्स से जिस क्वालिटी का वादा किया है, उसे पूरा करना चाहिए। अगर आप एम्प्लॉइज में निवेश कर रहे हैं तो उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपें और उन्हें अच्छी तरह से समझाएं कि आप उनसे क्या चाहते हैं ताकि वह आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकें।

Hindi News / Education News / Management Mantra / फ्रेंचाइजी बिजनेस में ध्यान रखें ये बातें तो ही मिलेगी ग्रोथ और सक्सेस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.