क्विक स्प्राउट (Quicksprout)
कॉम्पीटिशन वर्ल्ड में किसी भी बिजनेस के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी के अहम पार्ट है। स्पेशली डिजिटल वर्ल्ड में मार्केटिंग को लेकर स्टार्टअप को सजग रहने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के अलावा ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए और क्या किया जा सकता है इसके लिए क्विक स्प्राउट ब्लॉग मददगार साबित हो सकता है। इंफ्लूएंसर और डिजिटिल मार्केटिंग एक्सपर्ट नील पटेल के इस ब्लॉग को ग्लोबली पहचान मिली है। वर्ष 2008 में इस ब्लॉग की शुरूआत की गई थी। यहां एक्सपर्ट एडवाइज के साथ डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज का भी ऑप्शन मौजूद है।
हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (HBR)
रिसर्च, केस स्टडी, बिजनेस आर्टिकल्स, एक्सपर्ट व्यू व एडवाइज जैसे अनेकों ऑप्शन आपको हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू में मिलेंगे। हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू की ऑफलाइन मैगजीन के अलावा ऑनलाइन इश्यू का फायदा भी आप ले सकते हैं। बिजनेस व विशेषकर स्टार्टअप के लिए यह काफी बेनीफिशियल है। हालांकि यह सब्सक्राइब्ड है लेकिन ग्लोबल एक्सपर्ट की एडवाइज और मार्केट की डिटेल स्टडी व रिसर्च का लाभ आप यहां से ले सकते हंै। इससे आपको जानकारी मिलेगी कि दुनिया भर में स्टार्टअप किस शेप में हैं और यंग एंटरप्रेन्योर किस तरह के नए प्रयोग अपने स्टार्टअप को आगे ले जाने के लिए कर रहे हैं। इस तरह की जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
मिक्सर्जी (Mixergy)
यह ब्लॉग प्रोफेशनल्स के इंटरव्यू के लिए जाना जाता है। यहां 750 से अधिक एक्सपीरियंस एंटरप्रेन्योर के इंटरव्यू उपलब्ध है। इनके अनुभवों का लाभ आप स्टार्टअप के लिए ले सकते हैं। पर्सनल स्टोरी, नए प्रोडेक्ट, ट्रेंडिंग स्टार्टअप सहित विभिन्न जानकारियां इस ब्लॉग को बिजनेस ब्लॉग्स की लिस्ट में विशिष्ट पहचान दिलाती है। मिक्सर्जी जैस ब्लॉग्स की संख्या काफी कम है। जहां आपको एक ही स्थान पर एक्सपीरियंस एंटरप्रेन्योर के बारे में जानने का मौका मिल सके। ऐसे ब्लॉग्स को रुटीन लाइफ का हिस्सा जरुर बनाएं और कम से कम 20 मिनट ब्लॉग्स को पढऩे के लिए निकालें।
ब्लूग्लास (Blueglass)
यह एक इंटरनेशनल डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2007 में ज्यूरिख से हुई थी। इसके कंटेंट मार्केटिंग टॉपिक्स एंटरप्रेन्योर के बीच खासे लोकप्रिय हैं। यहां कंटेंट मार्केटिंग से संबंधित टिप्स, टूल्स, एक्सपीरियंस एंटरप्रेन्योर कंवर्सेशन काफी कुछ उपलब्ध है। कंटेंट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का खास पार्ट है।
किलर स्टार्टअप (Killerstartups)
इस ब्लॉग को स्टार्टअप प्रोफेशनल्स काफी पसंद करते हैं। इसमें स्टार्टअप के फील्ड से रिलेटेड सभी जानकारियां उपलब्ध हैं, जिसमें कि बेस्ट टूल एप व अच्छी प्रोफेशनल टीम का निर्माण हैं, जिनकी जरुरत एक यंग एंटरप्रेन्योर को होती है। इसके अलावा स्टार्टअप रिव्यू, इंवेस्टमेंट, यूनिकॉर्न सहित वो इंफोर्मेशन भी इस ब्लॉग का हिस्सा है जिनकी नॉलेज होना जरुरी है।