scriptकाम के एवज में रिश्वत, लेखपाल का 29 सौ रुपया रिश्वत लेते वीडियो वायरल | Patrika News
महाराजगंज

काम के एवज में रिश्वत, लेखपाल का 29 सौ रुपया रिश्वत लेते वीडियो वायरल

जिले में एक लेखपाल का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित व्यक्ति काफी मशक्कत से रुपये का इंतजाम करने की बात कह रहा है। जिसके बाद लेखपाल रुपये लेकर दो दिन के बाद काम करने की बात कह रहा है।

महाराजगंजDec 01, 2024 / 03:37 pm

anoop shukla

महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में लेखपाल अशोक कुमार मिश्रा एक व्यक्ति से काम करवाने के बदले पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति ने 2900 रुपए घूस के रूप में दिए।
यह भी पढ़ें

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री भू माफियाओं पर सख्त, इलाज के लिए नहीं होगी धन की कमी

हैसियत प्रणाम पत्र बनवाने के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 11 के निवासी राजन चौरसिया ने डेढ़ साल पहले अपना हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फरेंदा तहसील में आवेदन किया था। तहसील में कई बार चक्कर लगाने के बाद भी जब काम नहीं हुआ फिर वह लेखपाल के पास गए।लेखपाल अशोक कुमार मिश्रा ने काम कराने के लिए पैसे की मांग की।राजन ने बताया कि उन्होंने लेखपाल को कई बार छोटे-छोटे रुपए दिए, लेकिन लेखपाल ने अब 5000 रुपए की और डिमांड की। अंत में, कुछ महीने पहले राजन अपने एक साथी के साथ तहसील गया और लेखपाल को 2900 रुपए देते हुए इसका वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें

Divya Mittal IAS : PM नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी दिव्या मित्तल, बोलीं…गर्व और सम्मान की बात

सोशल मीडिया पर वायरल, SDM ने मांगा स्पष्टीकरण

रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। राजन के अनुसार, वह परेशान था और चाहता था कि उसका काम बिना किसी परेशानी के हो, लेकिन लेखपाल के द्वारा रिश्वत की मांग से वह मजबूर हो गया।फरेंदा तहसीलदार ने बताया की वीडियो को संज्ञान में एसडीएम ने लेखपाल से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगी है।

Hindi News / Mahrajganj / काम के एवज में रिश्वत, लेखपाल का 29 सौ रुपया रिश्वत लेते वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो