हैसियत प्रणाम पत्र बनवाने के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 11 के निवासी राजन चौरसिया ने डेढ़ साल पहले अपना हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फरेंदा तहसील में आवेदन किया था। तहसील में कई बार चक्कर लगाने के बाद भी जब काम नहीं हुआ फिर वह लेखपाल के पास गए।लेखपाल अशोक कुमार मिश्रा ने काम कराने के लिए पैसे की मांग की।राजन ने बताया कि उन्होंने लेखपाल को कई बार छोटे-छोटे रुपए दिए, लेकिन लेखपाल ने अब 5000 रुपए की और डिमांड की। अंत में, कुछ महीने पहले राजन अपने एक साथी के साथ तहसील गया और लेखपाल को 2900 रुपए देते हुए इसका वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल, SDM ने मांगा स्पष्टीकरण
रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। राजन के अनुसार, वह परेशान था और चाहता था कि उसका काम बिना किसी परेशानी के हो, लेकिन लेखपाल के द्वारा रिश्वत की मांग से वह मजबूर हो गया।फरेंदा तहसीलदार ने बताया की वीडियो को संज्ञान में एसडीएम ने लेखपाल से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगी है।