scriptमहासमुंद शहर में 25 से 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, बिना वजह निकले को होगी सख्त कार्रवाई | Total lockdown in Mahasamund from 25 to 31 July strict action | Patrika News
महासमुंद

महासमुंद शहर में 25 से 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, बिना वजह निकले को होगी सख्त कार्रवाई

कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए महासमुंद नगरीय क्षेत्र में 25 से 31 जुलाई 2020 रात 12 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा।

महासमुंदJul 24, 2020 / 12:03 pm

Bhawna Chaudhary

महासमुंद. कोरोना संक्रमण की विस्‍फोटक स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए महासमुंद नगरीय क्षेत्र में 25 से 31 जुलाई 2020 रात 12 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान आम जरूरत की चीजों को छोड़कर सब बंद रहेगा। इस दौरान सभी तरह की यातायात पूर्णता बंद रहेंगे।

केवल आवश्यक सेवाएं एवं कर्मचारी ही बाहर निकल सकते हैं। वह भी पूरे सावधानी के साथ लॉकडाउन कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। लॉकडाउन के दौरान सब्जी, दूध तथा अन्य आवश्यक जरूरी सेवाओं के लिए सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। दूध के लिए शाम 5 से 6.30 बजे तक की अनुमति है। निर्धारित समय के बाद सड़क पर घूमने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Mahasamund / महासमुंद शहर में 25 से 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन, बिना वजह निकले को होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो