महासमुंद

International Yoga Day: डिजिटल प्लेटफार्म और घरों में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक आयोजन नहीं होगा। बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म व घरों में योग दिवस का मनाया जाएगा।

महासमुंदJun 20, 2020 / 03:35 pm

Bhawna Chaudhary

International Yoga Day: डिजिटल प्लेटफार्म और घरों में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

महासमुंद. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक आयोजन नहीं होगा। बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म व घरों में योग दिवस का मनाया जाएगा। वहीं योग दिवस का थीम योग एंड होम एंड योग विद फैमिली रहेगा। 21 जून की सुबह 7बजे अपने घरों से इस डिजिटल पर योग दिवस में शामिल हो सकते हैं।

21 जून को छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी आयुष मंत्रालय ने जारी की है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र कुमार साहू ने बताया कि माय लाइफ माय योग प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसमें प्रतिभागी को तीन यौगिक अभ्यासों का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक संदेश बताया होगा उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Hindi News / Mahasamund / International Yoga Day: डिजिटल प्लेटफार्म और घरों में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.