21 जून को छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी आयुष मंत्रालय ने जारी की है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र कुमार साहू ने बताया कि माय लाइफ माय योग प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसमें प्रतिभागी को तीन यौगिक अभ्यासों का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। साथ ही एक संदेश बताया होगा उनके जीवन को प्रभावित किया। आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।